साइबर अपराधी होने के संदेह में बेकार बांध शंकर कॉलोनी से 13 युवकों को पुलिस नें पकड़ा।

317 0
#साइबर अपराधी #होने के संदेह में #बेकार #बांध #शंकर कॉलोनी से 13 #युवकों को #पुलिस नें पकड़ा।
मार्च से किराया पर रह रहे थे सभी ।10मोबाइल एक लेपटॉप जब्त।धनबाद सदर थाना क्षेत्र के अपना बसेरा अपार्टमेन्ट की घटना।
पकड़े गए युवकों की कुंडली खंगाल रही है पुलिस,हैदराबाद के रहने वाले है सभी युवक।धनबाद पुलिस हैदराबाद पुलिस से कर रही है संपर्क।
REPORT:-मनोज शर्मा
धनबाद। धनबाद थाना क्षेत्र के बेकार बांध स्थित बसेरा अपार्टमेंट में कॉल सेंटर की आड़ में साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से कॉल कर ठगी किये जाने की सूचना के बाद धनबाद थाना पुलिस ने बसेरा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी कर आंध्र प्रदेश के 13 साइबर अपराधी के शक में युवकों को हिरासत में ली है। कॉल सेंटर में काम करने वाले से लैपटॉप, कई मोबाइल फोन , आईडी कार्ड, पैसे का हिसाब-किताब की कॉपी समेत कई समन जब्त कर जांच शुरू कर दिया है। कॉल सेंटर का संचालक विक्रम फरार हो गया। पुलिस विक्रम की तलाश कर रही है।
छह माह से संचालित था कॉल सेंटर
जानकारी के अनुसार बसेरा अपार्टमेंट में पिछले छह माह से ज्यादा समय से फ्लैट में कॉल सेंटर संचालित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि काल सेंटर की आड़ में साइबर अपराध का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। सोमवार की सुबह धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से युवकों को हिरासत में लिया। छापेमारी के दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
झूठ बोलकर नौकरी पर रखा
पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों ने बताया की उसे झूठ बोलकर नौकरी पर रखा गया था। जब ये लोग धनबाद आए तो यहां कॉल करने के काम पर लगा दिया गया। पुलिस सभी का मोबाइल नंबर की भी जांच कर सच जानने का प्रयास कर रही है।
आंध्र प्रदेश किया जाता था कॉल, पुलिस कर रही जांच
युवकों के पास से जो भी मोबाइल जब्त की गई है उसमे ज्यादातर कॉल आंध्र प्रदेश की गई। अब पुलिस उन सभी नंबरों पर कॉल कर मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है की कॉल कर किन-किन लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। पुलिस के अनुसार ज्यादातर कॉल आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, सिकंदराबाद किये गए हैं।
सभी संदिग्धों को पुलिस निगरानी में रखा गया है
सभी से पुलिस पूछताछ कर पीआर बांड भरवाकर पुलिस निगरानी में रखी है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिए गए युवक ज्यादा हिंदी बोल पाने में भी सक्षम नही। पुलिस आस पड़ोस से भी पूछताछ कर उनके गतिविधि का पता लगा रही है। सेंटर के संचालक के हिरासत में आने पर ही सारी सच्चाई सामने आएगी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद, रांची और जमशेदपुर के पुलिसकर्मी दिल्ली झारखंड भवन के वीआईपी की चलाएंगे गाड़ी

Posted by - November 19, 2021 0
धनबाद। झारखंड भवन नई दिल्ली में वीआईपी के वाहनों को चलाने के लिए धनबाद, रांची और जमशेदपुर जिले से पुलिस…

हाउसिंग कॉलोनी में हल्दी फैक्ट्री कर्मी ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Posted by - October 17, 2021 0
धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग कॉलोनी निवासी धीरज कुमार शर्मा ने रविवार की सुबह फांसी लगा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *