चिरकुंडा: चिरकुंडा थाना परिसर में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता मे गुरुवार को पेट्रोल पंप मालिकों और बैंक अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।बैठक में बैंक और पंप में गार्ड रखने, उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया।
कहा गया कि सीएसपी संचालक या कोई उपभोक्ता बैंक से अधिक रुपये निकालकर घर ले जाना चाहते हैं तो पुलिस को सूचित करें। पुलिस उसे सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचायेगी। पुलिस आपके सेवा में सदैव तत्पर हैं बेझिझक सहयोग लें।
मौके पर मनोज कुमार साव,प्रदीप कुमार वर्मा, अवधेश कुमार,अरविंद कुमार,बी राय,सिंटू गोराई,बिनोद सिंह, काजल दे आदि थे।