जामाडोबा।जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा पाथरबंगला के रहने वाले अशोक सिंह का पुत्र माइनिंग डिप्लोमा का छात्र 22 वर्षीय अभय कुमार ने अपने घर में परिवारिक कलह से तंग आ कर साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव् सिंह ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि मृतक अभय अपने दादा रामावतार सिंह के साथ रहकर उड़ीसा में डिप्लोमा कर रहा था जबकि उसके पिता अशोक सिंह पैतृक गाँव बाका जिला के खगड़ा गाँव में रहकर खेती बाड़ी करते है, दो भाई अविनाश और अभिषेक गाँव पर ही पढ़ाई करते है माँ की बचपन मे ही देहांत हो गया था।
मृतक युवक कुछ दिन से उखड़े उखड़े रहता था।मंगलवार की सुबह जब दादी झाड़ू लगाने आँगन में गई थी तभी घर पर जाकर आवाज दिया तो दरवाजा नही खुल रहा था।किसी प्रकार दरवाजा खोला गया तो देखा कि अभय ने फांसी लगा ली है.