विधायक राज सिन्हा ने जोड़ाफाटक रोड में श्री मां शक्ति फ्यूल्स का किया उद्घाटन,पेट्रोल-डीजल के साथ सीएनजी की सुविधा

508 0
धनबाद। धनबाद के हृदय स्थली शक्ति मंदिर रोड,जोड़ा फाटक में शुक्रवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने श्री मां शक्ति फ्यूल्स का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर विधायक ने मीडिया को बताया पेट्रोल और डीजल के साथ सीएनजी गैस युक्त पेट्रोल पंप से आसपास के क्षेत्रों से होकर आने जाने वाले वाहनों के लिए काफी लाभकारी होगा। पेट्रोल, डीजल तथा वर्तमान में महत्वपूर्ण सीएनजी गैस उपलब्धता वाले इस पंप के खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। वैशाख के शुभ दिन इस नव उद्घाटित पंप के लिए पंप के ऑनर बीरेंद्र भगत को बहुत – बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पेट्रोल – डीजल के साथ – साथ पंप में सीएनजी की उपलब्धता शुरू होने से सीएनजी से चल रहीं कारें ,ऑटो के लिए काफी सुलभ हो गया है। पेट्रोल – डीजल की कीमतों में जिस प्रकार से वृद्धि हो रही है वैसे में लोगों का झुकाव सीएनजी से चलने वाले वाहनों की तरफ होना भी आवश्यक हो गया है,इसके लिए जिला प्रशासन से भी मांग है कि शहर में चलनेवाले ऑटो सीएनजी आधारित हो,चुकी सीएनजी की मांग तभी होगी जब सीएनजी युक्त वाहन चलेंगे।
पेट्रोल पंप के ऑनर बीरेंद्र भगत ने बताया  धनबाद वासियों के लिए यह सुविधाजनक पंप होगी. पंप में सीएनजी की सुविधा से लोगों में भी जागरूकता आएगी। सीएनजी से चलनेवाले वाहन से पेट्रोल – डीजल वाहनों की अपेक्षा कम कीमत में ज्यादा किलोमीटर की यात्रा कर पाएंगे। उन्होंने बताया पंप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग सर्विस पॉइंट की भी सुविधा होगी जिससे  इलेक्ट्रिक वाहनों को रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही धैया स्थिति  कंपनी के पेट्रोल पंप में भी सीएनजी गैस सुविधा जल्द उपलब्ध होगी.
भृगुनाथ भगत ने बताया इस सुविधाजनक पंप में क्वालिटी युक्त पेट्रोल – डीजल के साथ सीएनजी की सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में समाजसेवी विजय झा, सोमनाथ प्रुथी ,जय प्रकाश चौरसिया, चेतन गोयंका ,भृगुनाथ भगत सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कर्मियों को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने लूटा लाखों का केबल

Posted by - December 2, 2021 0
कतरास। बीती रात पच्चास की संख्या में पहुंचे हथियार बंद अपराधियों ने रामकनाली ओपी इलाके के रामकनाली कोलियरी के दो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *