उपायुक्त की अनुशंसा पर तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए तीन खिलाड़ियों को मिले ढाई-ढाई लाख

257 0

धनबाद। उपायुक्त संदीप सिंह की अनुशंसा पर तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए पाथरडीह की सुश्री ज्योति कुमारी व सुश्री मधु कुमारी तथा जोरापोखर के मोहम्मद आदिल को ढाई-ढाई लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

तीनों खिलाड़ियों के तीरंदाजी उपकरण क्षतिग्रस्त हो जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त को तीनों खिलाड़ियों के लिए तीरंदाजी उपकरण उपलब्ध कराने में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने तीन दिनों के अंदर ही सारी प्रक्रिया को पूरी कर खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय से खिलाड़ियों को उपकरण उपलब्ध कराने की अनुशंसा की। अनुशंसा के बाद निदेशालय ने तीनों खिलाड़ियों के बैंक अकाउंट में ढाई-ढाई लाख रूपए की सहायता राशि ट्रांसफर कर दी।

उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को तीरंदाजी उपकरण खरीदने के लिए मिली वित्तीय सहायता पर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने भी तीनों खिलाड़ियों से लगातार अभ्यास जारी रखने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों को सहायता दिलाने के लिए उपायुक्त व सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जिंदगी से जद्दोजहद कर रहे रवि शेखर की मदद को कोलकाता पहुंचे समाजसेवी रमेश पांडेय

Posted by - January 18, 2022 0
धनबाद/कोलकाता: धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता रवि शेखर किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. इसके…

एसएसपी संजीव कुमार को बूढ़े बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद ,आश्रम आते रहने का किया आग्रह

Posted by - November 19, 2021 0
टुंडी। गुरुवार को एसएसपी संजीव कुमार टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में टुंडी थाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *