जीवन से खिलवाड़- मैथन डैम समेत कई जगहों पर अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं नौका- क्षमता से कई गुना अधिक बैठाया जा रहा सवारी

357 0

रिपोर्ट – मनोज शर्मा 

धनबाद। जिले के मैथन डैम में सैकड़ों नौका बगैर सुरक्षा एहतियात के चलाए जा रहे हैं। किसी भी नौका में लाइफ जैकेट नहीं है साथ ही साथ नौका में क्षमता से अधिक सवारी को बिठाकर डैम का भ्रमण कराया जा रहा है। बगैर लाईफ जैकेट और क्षमता से अधिक सवारी बिठाए जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बीते महीना इसी तरह नौका चालकों की लापरवाही की वजह से 18 लोगों की मौत बराकर नदी के बरबेंदिया घाट पर हो चुकी है। लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद जिला प्रशासन मौन है।  मैथन डैम और अन्य जगहों पर अवैध तरीके से बोटिंग करा लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

इन जगहों पर चलता है नौका, कोयला बालू और पत्थर का करते हैं ट्रांसपोर्ट
नौका का दुरुपयोग इस कदर जारी है की इंसान के साथ-साथ कोयला, पत्थर और बालू का भी ट्रांसपोर्टिंग कई नदियों पर किया जा रहा है। मत्स्य पदाधिकारी मुज्जाहीद अंसारी ने बताया कि  मैथन, बरबेंदिया, बामरा बाद पंचेत, बेनगाड़िया, खाराडीह आदि क्षेत्रों में नौका अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं। कोयला और पत्थर झारखण्ड से बंगाल ट्रांसपोर्ट भी किये जाते हैं।

क्या कहते हैं नाव चलाने वाले
मैथन डैम में सैकड़ों नाव लोगों की बोटिंग के लिए चलाए जा रहे हैं। लेकिन किसी के पास लोगों को सैर कराने की अनुमति नहीं है। ये लोग बेरोजगार है और अपनी जीविका चलाने के लिए   मैथन डैम में लोगों को बोटिंग कराते हैं। इनके पास को दूसरा जीवन यापन का विकल्प नहीं।

बीते माह नाव डूबने से 18 लोगों की मौत हुई थी
धनबाद में कई पर्यटक स्थल है जहां लोगों को बोटिंग कराई जाती है। लेकिन किसी को  सरकारी अनुमति प्राप्त नहीं है। इसके अलावा कई नदी घाट है जहां लोग नौका का उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए करते हैं। निरसा से जामताड़ा को जोड़ने वाले बराकर नदी में भी इसी तरह नौका चलाया जाता है। बगैर लाईफ जैकेट और क्षमता से अधिक सवारी बैठाए जाने के कारण बीते फरवरी महीने में बरबेंदिया घाट से जामताड़ा जा रहा नौका डूब गया था और 18 लोगों की मौत उक्त घटना में ही गई थी। जरूरत है धनबाद जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने की ताकि किसी की •ाी जानमाल का नुकसान इस तरह की लापरवाही के कारण ना हो।

पर्यटकों को नौका विहार कराना अवैध : जिला मत्स्य पदाधिकारी
इस मामले में  जब धनबाद के जिला मत्स्य पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैथन डैम में जो भी नौका सैर सपाटे के लिए चलाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से अवैध है। किसी •ाी समूह को सवारी चलाने की अनुमति नहीं दी गई है। हां मत्स्य समूहों को डैम में मछली फार्मिंग की अनुमति दी गई है जिसके लिए ये लोग नौका का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन किसी •ाी समूह को यह अधिकार नहीं दिया गया है कि वे मैथन डैम आने वाले पर्यटकों को घुमाने के लिहाज से नौका का परिचालन करें। लोगों के भ्रमण के लिए नौका चलाने की अनुमति दी जा सकती है इसके लिए कई तरह की अहतार्एं हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही भ्रमण के लिए जिला से निबंधन किया जा सकता है।

नौका विहार के लिए अलग से बनेगी समिति
नौका विहार के लिए अलग से समिति बनेगी इसके लिए सरकार से आदेश आया है। समिति का गठन के बाद नौका विहार के लिए परिवहन या एमवीआई से लाइसेंस दी जाएगी। लाइसेंस देने के पूर्व हर नॉर्म्स को पूरा करना अनिवार्य होगा। नौका विहार के लिए सुरक्षात्मक उपाय के हर बिंदु को पूरा करने के बाद ही लाइसेंस निर्गत होगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Posted by - September 19, 2021 0
झरिया: रविवार को धर्मशाला रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा एवं कोलकाता के फोर्टिस हॉस्पिटल के…

एसएसपी संजीव कुमार को बूढ़े बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद ,आश्रम आते रहने का किया आग्रह

Posted by - November 19, 2021 0
टुंडी। गुरुवार को एसएसपी संजीव कुमार टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में टुंडी थाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *