सोशल मीडिया के जरिये आम लोगों से जुड़ेंगे धनबाद के पुलिस अधिकारी, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

614 0
रिपोर्ट- मनोज शर्मा
धनबाद। पुलिस के साथ बेहतर संबंध स्थापित हो इसी नेक इरादे से अब धनबाद में ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस और पब्लिक एक दूसरे के साथ हमेसा जुड़े रहेंगे और अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे। होता ऐसा है की आम जनता पुलिस के पास जाने से घबराती है और इसी कड़ी में पब्लिक के साथ बेहतर संबंध नहीं बन पाता है और किसी बड़े अपराध के समय महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को जनता से प्राप्त नहीं हो पाती है।
मगर अब धनबाद में स्थिति बदलेगी। एसएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में आम लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मिडिया फेसबुक, वाट्सअप एप, ट्विटर के जरिये जल्द धनबाद पुलिस लोगों से जुड़ने जा रही है। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया की फेसबुक और मेसेंजर पर जल्द अकाउंट बनाया जाएगा ताकि लोग आसानी से अपनी बात रख सकेंगे और हर सूचना को भी पुलिस को सीधा दे सकेंगे।
क्या होगा फायदाधनबाद जिला पुलिस के सोशल नेटवर्किंग साइट्स से आम लोगों से जुड़ जाने के बाद कभी भी आपराधिक घटना को रोकने का व अपराधियों को पकड़ने में कारगर साबित होगी। पुलिस को अब आम लोग कभी भी सूचना कहीं से भी दे सकते हैं। इससे पुलिस को फायदा होगा। वांछित अपराधियों की तस्वीर और लोकेशन भी लोग पुलिस को दे सकेंगे। जिसके बाद जिला पुलिस अपराध पर भी आसानी से अंकुश लगा पाएगी

वांछित अपराधियों की जानकारी भी मिलेगी

सोशल साइट्स के माध्यम से जिला पुलिस भी अपराधियों की जानकारी आम लोगों में शेयर कर सकती है, ताकि अपराधियों की पहचान जिले के लोग कर इसकी सूचना पुलिस को दे सकें। सोशल साइट्स के माध्यम से अपराधियों की सूची उसकी तस्वीर लोगों के मोबाइल तक पहुंच जाएगी ताकि लोग भी इन अपराधियों पर नजर रख सकें।

आम लोगों से सीधे संपर्क में रहने के लिए जिला पुलिस सोशल साइट्स से जुडी हुई है, लेकिन अब इसके लिए और भी बेहतर करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल साइट्स से जुड़े। सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है।-संजीव कुमार-एसएसपी धनबाद

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चिकित्सक को मिली धमकी के विरोध में 30 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स,ठप होगी इमरजेंसी सेवा के अलावे चिकित्सीय सेवा

Posted by - December 23, 2023 0
आईएमए ने की घोषणा धनबाद.सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालक को मिली धमकी के विरोध में आगामी 30 दिसंबर से धनबाद…

महुदा में अवैध उत्खनन के दौरान दो दबे, गंभीर हालत में बीजीएच रेफर

Posted by - February 8, 2022 0
महुदा । महुदा थानांतर्गत लोहापट्टी कोलियरी के बंद पड़े 4 नंबर इन्क्लाईन के बगल में जामडीहा ग्वालाडीह 4 नंबर में…

व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के चर्चित मामले में शूटर अमन सिंह रिहा, साक्ष्य जुटा नहीं पाई पुलिस

Posted by - March 14, 2023 0
धनबाद :  व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के चर्चित मामले में फैसला सुनाते हुए मंगलवार को धनबाद के प्रथम श्रेणी न्यायिक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *