कतरास- लिलोरी मंदिर में स्थित कतरी नदी बचाओ समिति के सदस्यों के आग्रह पर बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री सह कांग्रेस नेता रणविजय सिंह माँ लिलोरी मंदिर पहुँचे।
समिति के सदस्यों ने श्री सिंह को कतरी नदी के साफ सफाई एवं पूर्ण रूप से निर्माण हेतु समस्याओं से अवगत कराया। श्री सिंह ने नदी के चारों और घूम कर जायजा लिया एवं हर सहयोग करने का विश्वास दिलाया।