डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों नें गरीब बच्चों के बीच किया किताब व अन्न दान

465 0

डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी के स्मृति में  अन्न दान का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्कूल के  छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकाओं ने स्कूल के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुग्मा कोलियरी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मुंडा दाऊड़ा बस्ती के गरीब आदिवासियों के बीच जाकर अन्न दान एवं वस्त्र दान का कार्यक्रम संचालित किया। इस अवसर पर स्कूली छात्रों के द्वारा इकट्ठा किए गए खाने पीने का सामान पढ़ने लिखने की स्टेशनरी एवं रोजमर्रा में काम आने वाली राशन एवं जरूरी सामानों का वितरण किया। खाने पीने का सामान एवं स्टेशनरी सामान पाकर बस्ती के बच्चे बहुत प्रसन्न हुए तथा बस्ती के लोगों ने स्कूली छात्रों एवं शिक्षकों का आभार प्रकट किया ।विद्यालय के छात्रों ने अपनी तरफ से गरीबों को दान करने के लिए कंबल अनाज तेल साबुन बिस्किट्स चॉकलेट स्टेशनरी का सामान किताबें इत्यादि जरूरी सामान इकट्ठा किया था ।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन सी के रीजनल ऑफिसर डॉ केसी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन के कारण ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया उन्होंने आशा व्यक्त की स्कूल के छात्र एवं शिक्षक समय-समय पर जरूरी होने पर ऐसे दान पुण्य के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।इससे बच्चों में दान करने एवं सहभागिता तथा सत्कर्म का भाव उत्पन्न होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं मौसमी दास लीजा दास काकुली सेनगुप्ता प्रमिला कुमारी अजरा नोमानी मधुमिता चटर्जी सुदीप कुमार चक्रवर्ती इत्यादि मौजूद थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मैट्रिक और इंटर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, 13 नवंबर तक स्कुल आकर भरना होगा फॉर्म, दो चरण में होगी परीक्षा 

Posted by - October 27, 2021 0
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने एक महीने की देरी के बाद इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की…

उदय प्रताप सिंह घायल वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा से मिले

Posted by - September 14, 2021 0
धनबाद: श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा का स्वास्थ्य हाल-चाल लेने के लिए उनके…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *