मैट्रिक और इंटर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, 13 नवंबर तक स्कुल आकर भरना होगा फॉर्म, दो चरण में होगी परीक्षा 

281 0

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने एक महीने की देरी के बाद इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। JAC की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा होगा। विलंब शुल्क के साथ छात्र 14 से 18 नवंबर तक फॉर्म जमा करा सकेंगे।

इसी तरह चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क 17 नवंबर तक जमा होगा। शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से इसके लिए सेक्रेटरी महीप कुमार सिंह को विशेष अधिकार दिया है। अब 18 दिन में JAC को लगभग 8 लाख विद्यार्थियों का फॉर्म भरना है।

जरूरी बातें
सभी विद्यार्थियों को फॉर्म भरने के लिए स्कूल आना होगा। स्कूल की तरफ से एक फॉर्म दिया जाएगा। विद्यार्थियों को तय समय में ये फॉर्म सही-सही भरकर स्कूल में जमा करना होगा। इसी दौरान इनसे फीस की राशि भी ली जाएगी।

प्रिंसिपल धयान रखेंगे

फॉर्म भरने के दौरान सबसे ज्यादा सतर्कता प्रिंसिपल को ही बरतनी है। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। JAC की तरफ से सभी स्कूल के प्राचार्य को लॉग इन आइडी और पासवर्ड दिया गया है। यहां उनके स्कूल के सभी छात्रों का ब्योरा भी है। यहां उन्हें केवल स्टूडेंट्स को सेलेक्ट करके सब्मिट करना है। बस इतना करते ही बच्चे का फॉर्म भरा जाएगा।

सब्मिट करने से पहले सभी स्कूल के प्राचार्यों को अपने स्कूल के चेकलिस्ट का मिलान करना जरूरी है। इसमें स्टू़डेंट का डिटेल मिलान करने के बाद ही उन्हें फाइनल सब्मिट करने की सलाह दी गई है। फाइनल सबमिट के बाद प्रिंसिपल कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे। आखिर में उन्हें JAC की तरफ से कॉन्सॉलिडेटेड लिस्ट भी दिया जाएगा, जिसे स्कूल को रखना है ।

 दो चरण में होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा
JAC की ओर से मैट्रिक परीक्षा-2022 दो चरण में ली जाएगी। पहली परीक्षा दिसंबर 2021 में, जबकि दूसरी परीक्षा अप्रैल में ली जाएगी। पहले चरण में सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे, जो ओएमआर शीट पर ली जाएगी। दूसरी में सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिसमें अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों में प्राप्त अंक को जोड़कर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मेंस पार्लर के संचालिका की गला दबाकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका  

Posted by - September 20, 2021 0
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब डिवीजन गेट के पास सनराइज मेंस पार्लर की संचालिका की गला दाबकर ह्त्या…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *