अवैध खनन केस में ED ने CM सोरेन को किया तलब, 7 दिसंबर को होगी पूछताछ

162 0

झारखंड में 1,000 करोड़ से ज्यादा के अवैध खनन मामले में फिर एक बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम हेमंत सोरेन से दोबारा पूछताछ के लिए समन जारी कर 7 दिसंबर को ईडी कार्यालय बुलाया जा सकता है. ईडी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान जिन अहम दस्तावेजों की मांग ईडी द्वारा की गई थी उसे जमा करने का भी निर्देश दिया गया है.

ईडी की तीन सदस्यीय टीम पहुंची रांची

बता दें कि राज्य में हुए 1 हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 17 नवंबर को ईडी द्वारा लगभग 10 घंटे तक प्रवर्तन निदेशालय रांची स्थित कार्यालय में पूछताछ की गई थी. सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए विशेष तौर पर ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन सदस्यीय टीम रांची आई थी.

हेमंत सोरेन के नाम पासबुक और चेक बरामद

ईडी द्वारा 8 जुलाई को मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर में हुए छापेमारी के दौरान हेमंत सोरेन के नाम के पासबुक और चेक बुक बरामद किए थे. इसमें से दो चेक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्ताक्षर मौजूद थे. 17 नवंबर को हुए पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने विधायक प्रतिनिधि को अवैध खनन मामले में किसी भी प्रकार का राजनीतिक संरक्षण देने से इनकार किया था. सीएम सोरेन ने पूछताछ के दौरान कहा था कि अगर मेरे विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अवैध खनन में संलिप्त है तो इसकी जांच करने की जिम्मेवारी जिला के एसपी और झारखंड पुलिस की है.

ईडी ने मांगे कई दस्तावेज

ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान सत्ता के गलियारों में चर्चित चेहरे प्रेम प्रकाश और उनके घर से बरामद दो एके-47 हथियार के संदर्भ में भी जब पूछताछ की थी. उन्होंने प्रेम प्रकाश के संदर्भ में कहा था कि वे उन्हें नहीं जानते हैं और एके-47 हथियार बरामदगी की जांच झारखंड पुलिस कर रही है. ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछे गए कई सवालों पर मुख्यमंत्री सोरेन ने जानकारी नहीं होने की बात कही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान अधिकारियों द्वारा सीएम हेमंत सोरेन से कई दस्तावेजों की मांग की गई थी, जिसे उन्हें जमा करने का निर्देश भी दिया गया है.

सरकार को अस्थिर करने की साजिश

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में चल रही जांच एजेंसियों की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था. मौजूदा सरकार को अस्थिर करने की साजिश करार दिया था. सीएम सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस पर षड्यंत्रकारी दल को संरक्षण देने और मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के लिए जिम्मेवार ठहराते कहा था कि राज्यपाल एटम बम फटने की बात करते हो और इधर राज्य में ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी शुरू हो जाती है.

सीएम सोरेन पर कसा शिकंजा

अवैध खनन मामले में फिर एक बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का सिकंजा कसता हुआ दिख रहा है. अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य लोग सलाखों के पीछे हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झारखंड में अब दल-बदल का नया कानून लागू, आम जनता को ये होगा फायदा- गरमाई सियासत

Posted by - March 26, 2022 0
झारखंड में अब दल-बदल का नया कानून  लागू कर दिया गया है। ‘झारखंड विधानसभा दल परिवर्तन पर सदस्यता से निरहर्ता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *