झारखंड में अब दल-बदल का नया कानून लागू, आम जनता को ये होगा फायदा- गरमाई सियासत

499 0

झारखंड में अब दल-बदल का नया कानून  लागू कर दिया गया है। ‘झारखंड विधानसभा दल परिवर्तन पर सदस्यता से निरहर्ता के नियम 2006’ में संशोधन बिल पारित कर यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब कोई भी नागरिक संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत स्पीकर के न्यायाधिकरण में दल-बदल की याचिका दायर कर सकता है। खास बात यह है कि इस कानून के लागू होते ही इस पर सियासत भी गर्मा गई है। विधानसभा में समिति की अनुशंसा के बाद सदन की सहमति मिलते ही राजनीति तेज हो गई है. इस संशोधन का सत्ता पक्ष जहां स्वागत कर रही है, वहीं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी (BJP) को इस पर आपत्ति है।

नागरिकों को क्या होगा फायदा?

दल-बदल कानून लागू किए जाने के बाद इसका आम जनता को भी फायदा होगा। इस कानून के तहत अब राज्य का कोई भी व्यक्ति किसी विधायक के पाला बदलने पर विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) के समक्ष (सामने) शिकायत दर्ज करा सकता है।

देश भर में दल-बदल के लिए बदनाम झारखंड में इसे रोकने को लेकर नया कानून बनाया गया है। माले के विधायक विनोद सिंह के मुताबिक, अब इस कानून के तहत राज्य का कोई भी व्यक्ति विधायक के दल-बदल करने की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से कर सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष की ओर से स्वतः संज्ञान के अधिकार को विलोपित कर दिया गया है। दरअसल विधानसभा की तीन सदस्यों वाली कमिटी ने दल बदल को लेकर अपनी अनुशंसा की थी, जिसे कार्य संचालन नियमावली में संशोधन कर दिया गया।

लगातार सामने आ रहे दल-बदल के मामले

बता दें कि झारखंड गठन के बाद से दल-बदल को कई मामले सामने आ चुके हैं। यही वजह है कि प्रदेश दल-बलद को लेकर काफी बदनाम हो चुका था। यहां सरकार गठन में विधायकों को तोड़ने और जोड़ने का पुराना इतिहास रहा है।

मौजूद समय में विधानसभा अध्यक्ष के सामने दल बदल का मामला लंबित है। नए संशोधन के बाद कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी और जेएमएम विधायक मथुरा महतो का मानना है कि इससे सरकार बनाने को लेकर तिकड़मबाजी अब नहीं चलेगी।

विधायकों को रहेगी इस बात की चिंता

आम व्यक्ति के शिकायत का अधिकार मिलने के बाद ऐसा करने की सोच रखने वालों को अपनी सदस्यता जाने का खतरा सताता रहेगा।

गरमाई सियासत

दल बदल को लेकर इस संशोधन से मुख्य विपक्षी दल बीजेपी विधायक नाराज नजर आए। बीजेपी का गुस्सा आम व्यक्ति को शिकायत करने का हक मिलने को लेकर है। बीजेपी के विधायक अमर बाउरी का कहना है कि ऐसा करने से कोई भी किसी के खिलाफ शिकायत कर सकता है।

बीजेपी विधायक का कहना है कि एक जन प्रतिनिधि को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने का अधिकार है। लेकिन इस कानून के बाद उसका ये अधिकार उससे छिन सकता है।

खास कर तब जब कोई दल जनता का एजेंडा छोड़ कर खुद का एजेंडा चलाने लगे। ऐसे दल की ओर से दल बदल की शिकायत होनी चाहिए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रेफरल अस्पताल झाझा में गर्भवती महिला को गलत दवा देने से हालत नाजुक, परिजनों का हंगामा

Posted by - March 30, 2022 0
जमुई /झाझा-  झाझा रेफरल अस्पताल में एक आशा के द्वारा गर्भवती महिला को गलत दवा देने के बाद गर्भवती महिला…

रांची- 7 दिन पहले पुलिस को चकमा दे नक्सली एरिया कमांडर बादल हुआ था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by - August 2, 2022 0
रांची पुलिस को सात दिन पहले चकमा देकर भागने वाले पीएलएफआई के एरिया कमांडर को पुलिस ने दबोच लिया है।…

जेल में गुजरी पहली रात के बाद बढ़ा पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर, पति पर भी लटकी गिरफ़्तारी की तलवार

Posted by - May 12, 2022 0
मनी लाउंड्रिंग केस में गिरफ्तार झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल की बुधवार की रात रांची के होटवार जेल में…

पत्रकार के साथ मारपीट को लेकर राजद जिला उपाध्यक्ष ने की निंदा

Posted by - July 16, 2023 0
सिमरिया : अखबारों में इन दिनों पत्रकार उत्पीड़न का मामला सुर्ख़ियों में है जो बिलकुल दुर्भाग्य है। अखबारों में युवा…

वीडियो-पुलिस को मिली सफलता , अमन साव गिरोह के 4 अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार

Posted by - September 1, 2021 0
हजारीबाग। अमन साव गिरोह के 4 सदस्य को हज़ारीबाग पुलिस ने बुधवार अहले सुबह विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चित्रमो जंगल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *