दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सेमिनार, वेबीनार और भूमिगत खदान का दौरा

359 0

धनबाद : दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा द्वारा एक दिन में तीन कार्यक्रमों का किया आयोजन सेमिनार, वेबीनार और मूनीडीह भूमिगत खदान बीसीसीएल का औद्योगिक दौरा किया गया ।

उद्यमी जागरूकता अभियान आभासी मोड पे रखा गया। पूरे भारत में डी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की सभी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। 70 साल की आईसीएआई की सीआईआरसी  एनिवर्सरी में तथा भारत की 75 साल की इंडिपेंडेंस एनिवर्सरी की जो कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के नाम से कार्यक्रम किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में धनबाद, जामताड़ा, दुमका, निजाम, गोड्डा, साहब गैंग, पाकुर और इसरी के सीए सदस्य उपस्थित थे और सीआईआरसी अध्यक्ष CA निलेश गुप्ता जी इंदौर से ऑनलाइन मध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़े और उन्होंने स्पेशल एड्रेस दिया।

मुख्य वक्ता सीए रमेश कुमार अग्रवाल सिलीगुड़ी से एमएसएमई  स्कीम और नीति के बारे में बताया जिसका लाभ उद्योगपति ले सकते हैं। श्री संजीव कुमार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया धनबाद से जुड़े थे उन्होंने एमएसएमई से संबंधित बैंक की योजना के बारे में बताया। धनबाद ब्रांच इस तरह का प्रोग्राम और भी बड़े स्तर पर करने का प्रयास करेगी।इस वेबिनार में लगभग 25 CA और उद्योगपति ने हिस्सा लिया।

मूनीडीह भूमिगत खदान बीसीसीएल का औद्योगिक दौरा। यह औद्योगिक यात्रा सुबह 10 बजे 18 सीए छात्रों सदस्य के साथ धनबाद के सीए सदस्य के साथ मूनीडीह भूमिगत खदान बीसीसीएल कारखाना में औद्योगिक यात्रा किया। इसका उद्देश्य छात्रों को एक कोयला खदान क्षेत्र  का दौरा करना था।

छात्रों को सम्मेलन कक्ष में कारखाना के कोयला उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और दिखाया गया। कारखाना जाने से पहले छात्रों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा गया जैसे कोविड 19 प्रोटोकॉल, माइंस जूता, हेलमेट और मास्क। उसके बाद कारखाना ले जाया गया जहां पर उन्होंने छात्रों को कोयला उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कोयला खदान आदि दिखाया गया और उसके प्रोसेस के बारे में भी बताया गया।

एक दिवसीय छात्र संगोष्ठी का विषय तनाव से कैसे निपटें और एडवांस एक्सेल और टैली की विशेषताएं थी इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सीए हिमांशु दोकानिया ने एडवांस एक्सेल के बारे में यह बताया है कि भी लुकअप, पिवोर्ट टेबल, मैपिंग, शॉर्टकट और फार्मूला का प्रयोग कर के जल्द कार्य को पूरा करने के बारे में बताया।

उन्होंने यह भी बताया कि एक्सेल का प्रयोग करके आप ऑडिट को और भी आसानी से कैसे पूरा कर सकते हैं और टैली प्राइम के नए फीचर्स के बारे में भी जानकारी। उन्होंने तनाव से निपटने के लिए हरी घास पर टहलना, एक्सरसाइज करना और सकारात्मक सोच रखने से आपका शरीर और दिमाग स्वस्थ रहेगा ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्नेहा अग्रवाल, रितिका गुप्ता ने किया और समापन अंकिता सलामपुरिया ने किया। इस कार्यक्रम में धनबाद शाखा अध्यक्ष सीए प्रतीक गनेरीवाल और धनबाद से लगभग ३० छात्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सिकासा समिति का योगदान रहा।

सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद शाखा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीए प्रतीक गनेरीवाल, वाइस चेयरमैन सीए शिवम अग्रवाल, सचिव सीए राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए चरणजीत सिंह चावला और सिकासा चेयरमैन सीए राहुल सिंघानिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बंदूक की नोक पर असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन हड़प लेने की एडीएम से की शिकायत, आम जनों ने एडीएम को बताई अपनी शिकायतें

Posted by - September 28, 2021 0
धनबाद। मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों से जिला मुख्यालय आए लोगों ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद…

जलेश्वर महतो सामुहिक रूप से माफी मांगे नहीं तो होगा उग्र आंदोलन-अखिल भारतीय भूईया कल्याण समिति

Posted by - September 23, 2021 0
कतरास। पूर्व विधायक जलेश्वर महतो द्वारा भूईया बेलदार समाज के महिलाओं के खिलाफ अपशब्द टिप्पणी से आक्रोशित अखिल भारतीय भुइँया…

जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री बनने पर रागिनी सिंह को पदाधिकारियों ने दी बधाई

Posted by - April 22, 2022 0
धनबाद : हिंद मजदूर सभा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह को जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री…

समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुँचाना ही प्रीत पॉलिटेक्निक का उद्देश्य: राजकुमार

Posted by - October 3, 2021 0
तोपचांची।  पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक बेहतर शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *