प्राथमिक विद्यालय झारखोर में चलती है #शिक्षकों की मनमानी, बुधवार को बंद रहा विद्यालय विद्यालय में ताला लटका देख छात्र – छात्राएं वापस घर लौटे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा होगी कार्रवाई रिपोर्ट …राम पाण्डेय

177 0
कतरास। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी देखनी हो तो आप बाघमारा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय झारखोर में देख सकते हैं यहां के शिक्षक अपने मन मुताबिक स्कूल का संचालन करते हैं। शिक्षकों का जब मन हुआ विद्यालय खोल दिया और जब मन हुआ उसे बंद कर स्कूल से वापस चले जाते हैं। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय झारखोर के शिक्षकों की मनमानी के कारण दिनभर विद्यालय बंद रहा। बकायदा बच्चे अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंच भी गए थे लेकिन विद्यालय के दरवाजे पर ताला लटका देख छात्र-छात्राएं वापस अपने घर लौट गए। विद्यालय बंद होने की खबर पाकर जमुआटांड  पंचायत के मुखिया निरंजन गोप विद्यालय पहुंचे और विद्यालय में ताला लटका देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने दूरभाष पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात कर विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी हम किसी कीमत में नहीं चलने देंगे। मामले को लेकर अगर कार्यवाही नहीं होती है तो शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगे। मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यालय में 2 शिक्षक हैं इसके बावजूद भी अगर विद्यालय बंद है तो  विद्यालय के शिक्षक पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय की शिक्षिका अनिमा कर्मकार से संपर्क करने का प्रयास किया जो संभव नहीं हो सका।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

युवक की पिटाई मामले में गिरफ्तार जितेंद्र साव को भेजा गया जेल

Posted by - January 8, 2022 0
धनबाद।जिले के सिटी सेंटर के समीप शुक्रवार को धरना कार्यक्रम के दौरान मंदबुद्धि युवक जीशान खान की भाजपा कार्यकर्ताओं के…

19 सितंबर को जेपीएससी की परीक्षा, जिले के 102 केन्द्रों में 32119 परीक्षार्थी होगें शामिल, चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा

Posted by - September 15, 2021 0
धनबाद। जेपीएससी द्वारा 19 सितंबर को आयोजित होने वाली झारखंड संयुक्त सिविल सर्विस पीटी परीक्षा 2021 की तैयारियों की समीक्षा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *