धनबाद के कारोबारी और चिकित्सकों को अमन सिंह का डर तो उधर अमन को प्रशासन का खौफ अमन सिंह ने जताया प्रशासन करा सकता उसकी हत्या कोर्ट में आवेदन दे मांगा सुरक्षा, जेल गेट पर बढ़ाई गई चौकसी गेट के बाहर लगाया गया बैरियर, पुलिस बल तैनात

304 0
आवाज Live Desk
पिछले कई महीनों से शूटर अमन सिंह और उसके गुर्गे द्वारा जेल में रहकर  दहशत पैदा कर  जिले के चार दर्जन से भी ज्यादा कारोबारी और चिकित्सकों से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दिए जाने के बाद धनबाद के कारोबारी और चिकित्षक डरे सहमे हैं तो दूसरी और अमन सिंह ने भी कोर्ट को एक बार फिर जिला प्रशासन पर उसकी हत्या करवा देने की आशंका जाहिर किया है। इस संबंध में बुधवार को अमन सिंह की ओर से अदालत में आवेदन दाखिल कर अदालत में पेशी के समय पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम सुजीत कुमार सिंह की अदालत में दाखिल आवेदन में अमन सिंह की और से कहा गया है कि कई अपराधी जिन्हें पुलिस का संरक्षण है उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं।
जेल शिफ्टिंग के दौरान हत्या का जताया अंदेशा

अमन सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उसे धनबाद जेल से बाहर भेजना चाहता है ताकि रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी जाए। अमन ने आरोप लगाया है कि जेल में भी प्रशासन के लोगों ने उसे धमकी दी है। अमन ने आशंका जताई है कि धनबाद जेल से बाहर ले जाते समय प्रशासन अपराधियों के सहयोग से उसकी हत्या करवा देगा। इसलिए अदालत उसे सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दे।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही कैदी को एक से दूसरे जेल भेजा जाता है : एपीपी
अमन के इस आवेदन का अपर लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार ने पुरजोर विरोध किया और कहा कि कैदियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी प्रशासन की है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही किसी कैदी को एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाता है। उभय पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने जेल प्रशासन से  सुरक्षा की बाबत रिपोर्ट तलब की है।
रिपोर्ट मांगते ही रेस हुई पुलिस, पैनी नजर रखने का निर्देश
अमन के आवेदन पर रिपोर्ट तलब करने की सूचना जैसे जेल प्रशासन को मिली जेल प्रशासन ने जिले के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। दोपहर 3:30 बजे एसपी, डीएसपी और धनबाद थाना इंस्पेक्टर जेल गेट का मुआयना करने पहुंचे। फौरन जेल गेट के मुख्य द्वार के समीप बैरियर लगा दी गई। वही 24 घंटे पुलिस बल के जवानों की तैनाती का भी फरमान सुना दिया गया। दोपहर 4 बजे तक पुलिस बल के बैठने के लिए जेल गेट के आगे टेंट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। वरीय अधिकारियों ने पुलिस बल को हर किसी पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया है।
दो दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधियों से भरा हुआ है धनबाद जेल
धनबाद जेल में फिलहाल दो दर्जन से ज्यादा कुख्यात अपराधी बंद हैं। जेल में नीरज सिंह समेत चार लोगों की  हत्या करने वाले शूटर अमन सिंह और उसके गुर्गे, वासेपुर का कुख्यात अपराधी नन्हे अंसारी की हत्या करने वाले शूटर हैदर, आजाद आलम, रशीद हसन, शाहबाज आलम, डिक्की अंसारी, अरशद खान, सद्दाम कुरैशी, मो अनवर उर्फ रहमत और नीरज तिवारी की हत्या करने वाले रौनक गुप्ता, गणेश गुप्ता, दिलीप कुमार यादव, शशि रंजन रंजीत सिंह हत्या का शूटर ओरंगजेब समेत कई अपराधी धनबाद जेल में बंद है।
जेल में मिलने आने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर
धनबाद जेल में बंद कैदियों से मिलने आने वाले लोगों पर पुलिस  रख रही है। इसके अलावा पुलिस जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर बनाए हुए है। अपराधियों का कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। पिछले दिनों कौन-कौन से अपराधी जेल से छूटे हैं उसका भी डिटेल पुलिस खंगाल रही है।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तेतुलमारी प्रोजेक्ट चालू होने पर हर्ष- रणविजय सिंह का जोरदार स्वागत

Posted by - July 27, 2023 0
धनबाद- तेतुलमारी प्रोजेक्ट चालू होने की खुशी में तेतुलमारी कोलियरी के कर्मचारियों ने तेतुलमारी कार्यालय पर बिहार जनता खान मज़दूर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *