कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चे को मिला पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन का लाभ

215 0

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अपने माता पिता को खोकर अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना लागू की गई है। सोमवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और बच्चों के बैंक खातों में पीएम केयर्स फंड से छात्रवृत्ति की राशि भेजी।  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण समाहरणालय में किया गया।

इस अवसर पर वैश्विक महामारी में अपने माता पिता को खोने वाले बच्चे को माननीय प्रधानमंत्री का पत्र, स्नेह पत्र (पीएम केयर्स का प्रमाण पत्र), पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन की पासबुक, आयुष्मान भारत योजना का हेल्थ कार्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर माननीय सांसद ने कहा कि कोरोना काल में अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों को सशक्त बनाने, उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना इस योजना का उद्देश्य है। साथ ही ऐसे बच्चों को शिक्षा और स्कॉलरशिप के जरिए सशक्त बनाने के साथ 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह योजना हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए ऐसे बच्चों की सेहत का भी ख्याल रखती है। इसके तहत उन्हें 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा।

उपायुक्त ने कहा कि यदि बच्चे को प्रॉफेशनल कोर्स के लिए, हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन चाहिए होगा, तो पीएम केयर्स उसमें भी मदद करेगा। रोजमर्रा की दूसरी जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से 4 हजार रुपए हर महीने की व्यवस्था भी की गई है। वहीं 18 से 23 साल के युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा और जब वे 23 साल के होंगे तब 10 लाख रुपये उनको एक साथ मिलेंगे। योजना में प्रत्येक बच्चे को 20 हजार रुपये की स्कालरशिप देने की व्यवस्था है। आज बच्चे को आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन पासबुक, हेल्थ कार्ड, माननीय प्रधानमंत्री का पत्र, स्नेह पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, डीडीसी श्री शशि प्रकाश सिंह, माननीय विधायक धनबाद के प्रतिनिधि श्री मनोज मालाकार, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना सिंह, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य पूनम सिंह, प्रोटेक्शन ऑफिसर आनंद कुमार, सीडब्ल्यूसी के मीरा सिंह, प्रेम कुमार, ममता अरोरा, लीगल कम प्रोबेशन ऑफीसर विश्वंभर पोद्दार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श

Posted by - November 8, 2021 0
तोपचांची । तोपचांची प्रखण्ड पंचायत समिति की विशेष बैठक प्रखण्ड सभागार में प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की…

धनबाद की लचर बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर चैंबर के दो पूर्व अध्यक्ष ने सौंपा बिजली जीएम को ज्ञापन

Posted by - January 24, 2022 0
धनबाद।सामाजिक कार्यकर्ता सह बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोड़ा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सह पुराना बाज़ार चैंबर…

भूली, बाघमारा व बरोरा समेत छह थानेदार व आठ OP इंचार्ज का ट्रांसफर, गोन्दुडीह प्रभारी लाइन क्लोज

Posted by - April 25, 2023 0
कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार की रात बाघमारा, बरोरा, महुदा, हरिहरपुर, पूर्वी टुंडी व मनियाडीह थाना प्रभारी को बदल दिया…

SNMMCH अस्पताल में विश्राम गृह और कैंटीन खुलवाने की मांग विधायक राज ने विधानसभा में रखी

Posted by - March 2, 2023 0
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में मरीज के साथ आए परिजनों की सुविधा के लिए विश्राम…

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, विधायक, डीसी सहित कई गणमान्य हुए शामिल 

Posted by - December 3, 2021 0
धनबाद : अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण विभाग, धनबाद द्वारा टाऊन हॉल में एक कार्यक्रम का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *