उपायुक्त ने सुनी जनता की शिकायतें, स्कूल फीस कमेटी में साफ छवि वाले लोगों को शामिल करने, सिटी सेंटर के नजदीक वेंडिंग जोन बनाने का अनुरोध

288 0

धनबाद।आमजनों के शिकायतों एवं आवेदनों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता की शिकायतें सुनी एवं उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

तोपचांची से आए हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि वह वर्ष 1998 में पंचायत सेवक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। परंतु अब तक उन्हें सेवानिवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाया है। इस संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट में भी मुकदमा दायर किया था जिसका 2 वर्ष पहले उनके पक्ष में फैसला आया है। यथाशीघ्र सेवानिवृत्ति उपरांत पावनाओं के भुगतान का अनुरोध किया।

बेलगड़िया फेज-3 के क्वार्टर में रहने वाले कुछ व्यक्तियों ने उपायुक्त को बताया कि उनके आवासों की स्थिति जर्जर हो गई है। जल आपूर्ति हेतु उपलब्ध कराया गया नल, दरवाजा, बिजली, शौचालय इत्यादि की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। उन्होंने आवासों की मरम्मत कराने का अनुरोध किया।

बाघमारा से आए हुए सेवानिवृत्त अंचल निरीक्षक ने उपायुक्त को बताया कि वे जनवरी 2021 में सेवानिवृत्त हुए हैं। परंतु ग्रुप बीमा की राशि को छोड़कर अन्य पावनाओं का उन्हें अब तक भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने सभी देय पावनाओं के भुगतान का आग्रह किया।

टुंडी से आई हुई सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें अप्रैल माह से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। उन्होंने उपायुक्त से मानदेय भुगतान करवाने का आग्रह किया।

झारखंड अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से मिलकर स्कूल फीस कमेटी में साफ छवि वाले लोगों को शामिल करने का अनुरोध किया। साथ ही बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रतिनिधियों एवं महिलाओं को भी स्कूल फीस कमेटी में स्थान देने का आग्रह किया।

सिटी सेंटर के समक्ष फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने उपायुक्त से मिलकर बताया कि बिना नोटिस के उनके दुकानों को बार-बार हटा दिया जाता है। जिसके कारण उन्हें जीवन यापन करने में कठिनाई होती है। उन्होंने सिटी सेंटर के नजदीक वेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारों को स्थानांतरित करने का अनुरोध उपायुक्त से किया।

इसी क्रम में उपायुक्त से मिलने पहुंचे लोगों ने नियोजन, जमीन, पेंशन, मुआवजा, दखल-कब्जा, चिकित्सा इत्यादि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का सेमिनार, वेबीनार और भूमिगत खदान का दौरा

Posted by - January 31, 2022 0
धनबाद : दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा द्वारा एक दिन में तीन कार्यक्रमों का किया…

जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 79वीं जयंती

Posted by - August 21, 2023 0
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान,जिला कांग्रेस कार्यालय में आधुनिक भारत के निर्माता,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी…

अदालत का अवहेलना किये जाने पर भूली थानेदार को शोकॉज, दहेज़ उत्पीड़न के शिकायतवाद का नहीं किया एफआईआर

Posted by - July 5, 2022 0
धनबाद। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को भूली थानेदार को शोकॉज जारी किया है। अदालत…

बालिका विद्या मंदिर झरिया मे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

Posted by - June 22, 2022 0
झरिया: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा बालिका विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *