28 मुखिया और 548 वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला बक्से में बंद, 72.5 प्रतिशत के करीब मतदान

304 0

तोपचांची। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव में तोपचांची प्रखंड में मतदाताओं ने जमकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग। बेतहाशा उमश और गर्मी भी फीकी पड़ी मतदाताओं के उत्साह के आगे। सुबह 7 बजे हर मतदान केंद्र में समय से मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी । मतदान की शुरुआत से ही मतदान केंद्र में लोगों की भीड़ जुटने लगी और कतार लंबी होती गई।

सुबह 9 बजे तक लगभग 18.5 प्रतिशत मतदान हो चुकी थी जो लगातार बढ़ते बढ़ते दोपहर एक बजे तक 60 प्रतिशत मतदान का रेशिओ पहुंच गया और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना बदस्तूर जारी था। मतदान के अंत समय तक करीब 72.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

पुरुषो के साथ महिला वोटरों में भी रहा खासा उत्साह:– पंचायत की सरकार चुनने में पुरुषो के साथ साथ  महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया। पुरुषो की तुलना में महिलाओं की कतार काफी लंबी देखी गई।

सभी मतदान केंद्रों पर जिला के उपायुक्त सहित आला अधिकारियों की पेट्रोलिंग रही जारी:– सुबह मतदान के शुरवात के साथ ही  जिला के उपायुक्त मतदान केंद्र का जायजा लेने तोपचांची पहुंचे।

उनके साथ एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ,एसडीपीओ बाघमारा निशा मुर्मू साथ थी, उपायुक्त के साथ अधिकारियों ने  भुन्यियां चीतरो पंचायत और पवापुर पंचायत के कल्याणपुर बूथ का लिया जायजा इसके साथ ही निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिए।

वहीं अन्य बूथों पर तोपचांची निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, पुटकी अंचलाधिकारी सुभ्रा रानी, धनबाद बीडीओ ज्ञानेंद्र प्रसाद सभी बूथों पर खुद पेट्रोलिंग करते देखे गए साथ ही विशेष नजर बनाए रखे हुए थे।

इधर कंट्रोल रूम बना प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राजेश कुमार एक्का पल पल की खबर लेते देखे गए उन्होंने है बूथ की खबर खुद संभाले हुए थे और आवश्यक निर्देश देते रहे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन हर तरह से सजग:उपायुक्त #आवाज अखबार के प्रधान संपादक ने धनबाद उपायुक्त को पार्किंग की समस्या से कराया अवगत

Posted by - October 18, 2023 0
जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्वक ढ़ंग से मनाने को लेकर जिला प्रशासन हर तरह से सजग और चौकन्ना है। धनबाद से…

पंचायत व निकाय चुनाव जल्द- जानें क्या है राज्य निर्वाचन आयोग का जारी नामांकन से मतगणना तक का गाइडलाइन

Posted by - October 29, 2021 0
रांची : राज्य में लंबित पंचायत व निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. डेट की घोषणा कभी की…

वासेपुर निवासी मो. अकरम हुसैन ने प्रिंस खान पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप , बैंक मोड़ थाना में शिकायत

Posted by - December 18, 2021 0
धनबाद। करीमगंज वासेपुर निवासी मो.अकरम हुसैन ने प्रिंस खान एवं उसके भाइयों के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में लिखित शिकायत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *