दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन हर तरह से सजग:उपायुक्त #आवाज अखबार के प्रधान संपादक ने धनबाद उपायुक्त को पार्किंग की समस्या से कराया अवगत

80 0

जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्वक ढ़ंग से मनाने को लेकर जिला प्रशासन हर तरह से सजग और चौकन्ना है। धनबाद से छापने वाले विभिन्न दैनिक अखबारों के संपादकों के साथ एक अनऔपचारीक वार्ता के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के निबंधित और अनिबंधित पूजा पंडालों की संख्या 488 है जिनको तीन वर्गों में बाँट कर सुरक्षा प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से अति संवेदनशील पंडालों की संख्या 50 के आसपास है। वहीं भीड़ की दृष्टिकोण से क्षेत्रवार कई पंडाल हैं और लगभग 200 सामान्य पंडाल हैं। सभी पंडालों में श्रेणी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी से लेकर कनीय अधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्त मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिया गया है कि शाम चार बजे से रात 12 बजे तक उनको पंडाल में रहना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभी पूजा समितियों के साथ मिल कर सामान्य सुरक्षा, भीड़ के नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग निकास द्वार, सीसीटीवी , वालंटियर्स और सफाई आदि मुद्दों पर चर्चा की जा चुकी है । पुलिस सुरक्षा की भी समुचित व्यवस्था की गई । रात को करेगा निगम सफाई: उन्होंने संपादकों को बताया कि निगम शहर के 19 से 20 बाजार वाले इलाकों में रात को भी सफाई करेगा ताकि शहर साफ लगे। नगर निगम द्वारा पंडालों को सफाई शाम चार बजे से रात12 तक हर दो घंटे पर करने की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ हीं निगम द्वारा प्रमुख सड़कों पर स्ट्रीट लाइट अगले तीन दिनों में ठीक कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि निगम को संपर्क कर सड़कों पर गड्ढे भरने का निर्देश दिया गया है। कंट्रोल रूम से सीधे जुटेंगे पंडाल: उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील पंडालों को निर्देश दिया गया है कि वे सेंट्रल कमांड कंट्रोल रूम से सीधे जुड़े ताकि कंट्रोल रूम से भी उनपर नजर रखी जा सके और आवश्यकता पड़ने पर समय से कार्रवाई की जा सके। कंट्रोल रूम में भी सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति शाम चार से रात 12 बजे तक जरुरी है। चर्चा के अनुसार सिंदरी, झरिया, पुराना बाजार, स्टीलगेट, झारखंड मैदान और भूली के पंडाल पहुंचने में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। 89 तालाबों में होगा विसर्जन:उपायुक्त के अनुसार मूर्ति का विसर्जन 89 तालाबों में किया जायेगा। नगर निगम को तालाबों की सफाई करवाने के निर्देश दिए गए है। सफाई अगले दो से तीन दिनो में पूरी हो जायेगी। संपादकों ने दिये कई सुझाव: बैठक में उपस्थित संपादकों ने रानीबांध सड़क, कचड़ा डम्पीग, वाहन पार्किंग, बिजली, पानी , सड़क,स्ट्रीट लाइट आदि मुद्दों पर उपायुक्त को सुझाव दिएं। इस बैठक में आवाज़ के संपादक अमित सिन्हा, प्रभात खबर के संपादक जीवेश रंजन सिंह , दैनिक भास्कर के संपादक अशोक कुमार, दैनिक जागरण के संपादक डॉ चन्दन शर्मा, हिंदुस्तान के संपादक प्रभाकर सिंह और बिहार आॅब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्र उपस्थित थे।

लगेगा ट्रैफिक सिग्नल: आवाज़ के संपादक अमित सिन्हा द्वारा पार्किंग की समस्या उठाये जाने पर उपायुक्त ने बताया कि शीघ्र हीं धनबाद के सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था होगी। सभी चौक- चौराहों पर कोयला मंत्रालय के सहयोग से सीएसआर के तहत लगवाया जायेगा। साथ ही सभी चौक पर ई- चालान जारी करनेवाले सीसी टीवी कैमरा स्थापित किये जायेंगे। साथ ही निगम को गलत पार्किंग करने वाले वाहनों को खींचने के लिए टोविंग वाहन और अन्य सड़क सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं अशोक कुमार में एनडीआरएफ के तर्ज पर रेस्क्यू टीम का गठन करने की बात
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

407 वाहन ने कार को मारी टक्कर, कार में सवार लोग घायल,स्थानीय अस्पताल में चल रहा इलाज,सिंफर के समीप घटी घटना

Posted by - March 24, 2022 0
धनबाद। मेमको मोड़ से सिटी सेंटर की ओर जा रही हुंडई कार को 407 वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कड़…

11 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन

Posted by - October 9, 2022 0
रांची। मांडर ऐतिहासिक मुडमा जतरा का 11 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उद्घाटन करेंगे. 12 तारीख को समापन समारोह…

युथ कांसेप्ट संस्था ने दिव्यांग बच्चों साथ केक काट मनाया खिलाड़ियों के जीत का जश्न

Posted by - August 31, 2021 0
झरिया. सामाजिक संस्था यूथ कांसेप्ट के तत्वधान में आज दिव्यांग बच्चों के साथ दिव्यांग खिलाड़ियों की जीत का जश्न केक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *