झरिया का ऐतिहासिक कुम्हार बस्ती आज अपनी बर्बादी का दंश झेल रहा

476 0

झरिया : कुम्हार का घूमता चाक आज भी यह बताता है कि इंसान की जिंदगी भी ऐसे ही घूम रही है. दीपावली में जब हम अपने घरों में दीए जलाते हैं तो सबसे पहले याद उस कुम्हार की आती है, जिसने इन दीयों को तैयार किया.

घरों में आज भी घड़ा की अहमियत को समझा जा सकता है. दीपावली में बच्चों द्वारा सजाए जाने वाले ग्वालिन, मिट्टी के खिलौने, मिट्टी की हांडी, गुल्लक आदि सामानों की अहमियत बरकरार रखने के लिए इन्हें तैयार करने की योजना से जोड़ने को लेकर नई पीढ़ी को कुम्हार के परंपरागत व्यवसाय की ओर आकर्षित करने की कोशिश नाकाम हो गई।

झरिया के ऐतिहासिक कहे जाने वाले घनुवाडीह कुम्हार बस्ती आज अपनी बर्बादी का दंश झेल रहा है कभी कुम्हार बस्ती के लोग दीपावली का समय नजदीक आते ही खुशहाल हो जाते थे लेकिन आज इस आउटसोर्सिंग के कारण मिट्टी नहीं मिलने से कुम्हारों को अपनी बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है बताया जाता है कि 1932 से कुम्हार बस्ती में लोग मिट्टी के काम कर सालों भर जीविका चलाते थे.

लेकिन इस समय प्रोजेक्ट हो जाने के कारण मिट्टी नहीं मिल पाता जिस कारण कुम्हार के कुमार पट्टी के लोग दूसरे रोजगार में जुट गए हैं लोग जिधर किधर कमाने को मजबूर हैं वही दीपावली को लेकर इक्का-दुक्का ही कुम्हार मिट्टी का काम कर रहे हैं उनका कहना है कि पहले मिट्टी मिलता था तो इस दीपावली के समय में 50 से 60 घर के लोग पूरा परिवार मिट्टी के खिलौने दीया आदि बनाने में जुटे रहते थे.

लेकिन आज आउटसोर्सिंग के कारण आउटसोर्सिंग के कारण मिट्टी नहीं मिल पाता हम लोग दूरदराज चंदनक्यारी से मिट्टी मंगाकर काम कर रहे हैं मिट्टी लाने का किराया एक ट्रैक्टर मिट्टी जिसका मूल्य 3000 से 3500 लगता है जिससे मात्र 10000 ही दिया बन पाते हैं ऐसे में हम लोग के व्यसाय पर आफत आ पड़ी है सरकार से भी हम कुम्हारों को किसी तरह की कोई मदद नही मिल रही।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

परशुराम जयंती पर विप्र सेना ने निकाली भव्य शोभायात्रा, रागिनी सिंह हुई शामिल

Posted by - April 22, 2023 0
झरिया : श्रद्धाभक्ति व बड़े हर्षोल्लास के साथ शनिवार  को झरिया शहर मे भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान…

ग्रामीण एकता मंच ने आउटसोर्सिंग कम्पनी के डम्प का किया विरोध, महाप्रबंधक को लिखा पत्र

Posted by - July 24, 2023 0
पुटकी बाज़ार :- ग्रामीण एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष रंजित सिंह ने बीसीसीएल पीबी  एरिया 7 के महाप्रबंधक अरुण कुमार…

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने धनबाद मंडल के कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का किया निरीक्षण, संरक्षा, यात्री सुविधा का लिया जायजा

Posted by - February 9, 2022 0
धनबाद : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बुधवार को धनबाद मंडल के कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का गहन निरीक्षण…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *