1 दिसंबर से टीवी देखना भी हो जाएगा महंगा! पेट्रोल-डीजल को लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी की दाढ़ी पर कसा

298 0

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफे को लेकर लगातार विरोध कर रहे विपक्षी दलों को अब एक और मुद्दा मिल गया। जनता को अब मनोरंजन के लिए भी और अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। घर में बैठकर टीवी पर मनपसंद कार्यक्रम देखने के लिए उन्हें अब थोड़ा अधिक चार्ज देना होगा। अगले महीने की पहली तारीख से केबल-डीटीएच की दरों में संशोधन होने जा रहा है। नई दरें एक दिसंबर से लागू हो जाएंगी। इसको लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवासी बी वी@srinivasiyc ट्वीट करके कहा है कि “हे प्रभु !! अब तो मोदी जी ने अपनी ‘दाढ़ी’ भी कम कर ली, वो ‘पेट्रोल-डीजल‘ पर Modi Tax कब ‘कम’ करेंगे?”

केबल और डीटीएच के संबंध में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRI) की नई गाइडलाइन से सोनी, स्टार प्लस, स्पोर्ट्स, जी और कलर्स जैसे चैनल देखने के लिए लोगों को 35-50 फीसदी ज्यादा भुगतान करना होगा। फिलहाल इन चैनलों के लिए 19 रुपये देने पड़ते हैं। अब इनकी कीमत 24 से 30 रुपये के बीच होगी। ये चैनल किसी भी पैकेज में शामिल नहीं होंगे।

इससे उपभोक्ताओं को नए-नए और मनोरंजन वाले कार्यक्रम देखने के लिए सोचना पड़ेगा। अभी उपभोक्ता 300 रुपये में अपने मनपसंद चैनल के कार्यक्रम देखते हैं और उनका आनंद उठाते हैं, लेकिन अब उन्हें कम से कम 500 रुपये देने पड़ेंगे। केबल और डीटीएच का रेट इससे पहले 2019 में बढ़ाया गया था। इसकी वजह से उस समय 40-50 फीसदी दर्शकों की संख्या कम हो गई थी।

हालांकि लोगों का रुझान केबल और डीटीएच से ज्यादा ओटीटी की तरफ बढ़ा है। वहां उनको मनपसंद चीजें बिना किसी बाधा के पहले ही मिल जाती हैं। अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), डिज्नी हॉट स्टार (Disney Hot Star), नेट फ्लिक्स (Net Flix) और सोनी लिव (Sony Liv) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platforms)युवाओं को लेटेस्ट प्रोग्राम पहले दिखा दे रहा है। यह सब स्मार्ट टीवी और मोबाइल पर उपलब्ध है।

फिलहाल चुनावी मौसम में विपक्ष को सत्ता पक्ष के खिलाफ आवाज उठाने के लिए एक और मुद्दा मिल गया है। महंगाई के मुद्दे पर इसके साथ चुनावों में और धार दे सकेंगे। केबल टीवी और डीटीएच लगभग सभी के घरों में है। जाहिर है नई दरों के लागू होने से लोगों के ऊपर बोझ बढ़ेगा ही।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जानें क्यों घट रहे Facebook यूजर्स के फॉलोअर्स, मालिक मार्क जुकरबर्ग को भी करोड़ों का घाटा

Posted by - October 12, 2022 0
Facebook यूजर्स को 12 अक्टूबर को अजीबोगरीब घटना का सामना करना पड़ रहा है। दुनियाभर में फेसबुक यूजर्स (Facebook Users)…

6 जीबी रैम और स्ट्रॉंग बैटरी के साथ आते है ये 5 स्मर्टफ़ोन, 11999 है शुरूआती कीमत

Posted by - September 13, 2021 0
भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं। ये फोन न सिर्फ अलग-अलग…

भारत में 5G तकनीक की जल्द होगी शुरुआत, नीलामी के लिए मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, 4G से 10 गुना होगा फास्‍ट

Posted by - June 15, 2022 0
टेलीकॉम कंपनियों के साथ ही मोबाइल यूजर्स के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *