साइबर क्राइम के तीन आरोपी गिरफ्तार,KBC और लॉटरी के नाम से करते थे ठगी, पाकिस्तान से था कनेक्शन रिपोर्ट – सदानन्द कुमार

269 0
लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से साइबर क्राइम मामले में 3 आरोपियों को नगद 3 लाख 87 हजार 400 रु तथा एक हीरो स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगरार गांव निवासी बहादुर यादव के पुत्र सरवन कुमार व प्रमोद सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार तथा झाझा थाना क्षेत्र के चांय निवासी शिव नारायण सिंह के पुत्र रमेश कुमार के रूप में की गई.
पकड़े गए साइबर अपराधी KBC एवं अन्य लॉटरी के नाम पर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. तीनों के द्वारा अभी तक करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है.
इस मामले में जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि साईबर अपराध का मुख्य षडयंत्रकर्ता के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के बताये हुये अकाउंट में रकम जमा कराया जाता था और उनके सहयोगी उक्त रकम का 7 प्रतिशत कमिशन काटकर पुनः मुख्य षडयंत्रकर्ता के बताये हुये अकाउंट में रकम जमा करा दिया जाता था.
साईबर अपराधियों के आपस में ठगी के पैसे की लेन देन की बातचीत ट्रांजैक्शन डिटेल आरोपियों से बरामद मोबाइल के व्हाट्सएप डिटेल में मिला है.
व्हाट्सएप ट्रांजैक्शन डिटेल में एक पाकिस्तानी नागरिक आबिद के साथ आरोपियों का कनेक्शन मिला है, पकड़े गये अपराधियों के द्वारा पाकिस्तानी नागरिक आबिद के बारे में बताया गया .इनके अपराध शैली को देखकर ऐस प्रतीत होता है कि ये सभी हवाला कारोबार के सहयोगी प्रतीत होते हैं, जिसका संपर्क अंतरराज्य,अर्न्तराष्ट्रीय, पाकिस्तानी साईबर गिरोह के अपराधी से होना पाया गया है. इस बात की पुरी संभावना है कि इनका अपराध शैली राष्ट्र विरोधी है. इस अपराध के संबंध में आर्थिक अपराध ईका पटना एवं ए०टी०एस० टीम पटना को सुचित किया गया है तथा उनके द्वारा भी पुछताछ की गयी है.
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से ₹387400 कैश, 5 मोबाइल फोन 11 एटीएम कार्ड बरामद किया है. इस छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर राजाराम शर्मा, तकनीकी शाखा एवं साइबर शाखा के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल थे.
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धैया वीआईपी कॉलोनी में बगैर प्रशासनिक अनुमति के 5G टावर पर जताया विरोध

Posted by - November 2, 2021 0
शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित धैया वीआईपी कॉलोनी-2 के नागरिकों ने 5G मोबाइल टावर को बगैर प्रशासनिक स्वीकृति के…

आयुष फाउंडेशन धनबाद ने कराया क्राफ्ट वर्कशॉप आयोजित

Posted by - July 5, 2023 0
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी में वेस्ट मैटेरियल से वॉल हैंगिंग बनाना सीखाया। इस वर्कशॉप में क्लास…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *