धैया वीआईपी कॉलोनी में बगैर प्रशासनिक अनुमति के 5G टावर पर जताया विरोध

517 0

शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित धैया वीआईपी कॉलोनी-2 के नागरिकों ने 5G मोबाइल टावर को बगैर प्रशासनिक स्वीकृति के आवासीय कॉलोनी में लगाए जाने पर मंगलवार को विरोध जताया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने अनधिकृत तरीके से बगैर सरकारी परमिशन के अपने घर की छत पर 5G नेटवर्क का टावर इंस्टॉल कर रहे हैं। जिसके बाबत उन लोगों ने उपायुक्त, एसडीएम, नगर आयुक्त, थाना प्रभारी के पास आवेदन दिए हुए हैं। ऐसे में रात के अंधेरे में टावर के इंस्टॉलेशन का काम करा कर मोहल्ले के घनी आबादी के स्वास्थ्य को संकट में डालने का प्रयास कर रहा है। जिस पर प्रशासन को हस्तक्षेप कर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बगैर प्रशासनिक अनुमति के आवासीय कॉलोनी में 5G नेटवर्क का टावर लगाने से उसके  रेडिएशन का बुरा प्रभाव  में आने वालों पर पड़ता है। ऐसे में मोहल्ले के लोगों की स्वास्थ्य को देखते हुए स्थानीय लोगों ने 5G टावर लगाने पर विरोध जताया है।

मोहल्ले में निवास करने वाले कई वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि आवासीय कॉलोनी वाले क्षेत्र में 5G नेटवर्क का टावर से लोगों को कई गंभीर बीमारियां होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बाबत जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर अविलंब इस टावर को हटाए।

मालूम हो कि धैया क्षेत्र के वीआईपी-2 कॉलोनी में एक आवासीय कॉलोनी है। जहां 200 परिवार निवास करते हैं। ऐसे में 5G टावर के रेडिएशन का कुप्रभाव लोगों पर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बाबत बगैर प्रशासनिक अनुमति के टावर इंस्टॉल करना जुर्म है। जिसे समय रहते जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करें।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

प्रतिबंध के बावजूद झरिया के बाजारों में बेखौफ हो रहा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग

Posted by - July 4, 2022 0
झरिया: झरिया शहर के मुख्य बाजारों मे पॉलीथिन और प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कोई असर नहीं दिख रहा है। धड़ल्ले…

गैंग्स ऑफ वासेपुर के दबंग वसूल रहे रांगाटांड से गुंडा टैक्स, रोजाना होती है हजारों की अवैध वसूली, प्रशासन बेबस

Posted by - March 12, 2022 0
धनबाद। रांगाटांड़ श्रमिक चौक स्थित ऑटो स्टैंड से पुलिस के नाकों के नीचे गुंडा टैक्स की वसूली बदस्तूर जारी है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *