धनबाद जिला ओलंपिक संघ चुनाव के खिलाफ विभिन्न खेल संघों ने शुरू किया मौन धरना

334 0

धनबाद। धनबाद जिला ओलंपिक संघ के चुनाव के खिलाफ विभिन्न खेल संघों ने मंगलवार से रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर मौन धरना शुरू किया। मांगे पूरी होने तक प्रत्येक दिन संध्या में साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक डेढ़ घण्टे मौन धरना पर बैठने का निर्णय विभिन्न खेल संघों धनबाद जिला बॉक्सिंग संघ, धनबाद जिला वेटलिफ्टिंग संघ, धनबाद जिला वुशु संघ धनबाद जिला मॉडर्न पेंटाथलन संघ, धनबाद जिला घुड़सवारी संघ, धनबाद जिला जिमनास्टिक संघ, धनबाद जिला सेपक टकरा संघ शामिल हैं।

इस आंदोलन के माध्यम से बताया गया कि
धनबाद जिला ओलंपिक संघ के चुनाव में भारी अनियमिता बरती गई है।

1. किसी भी जिला संघ को लिखित पत्र या ईमेल के माध्यम से यह सूचना नहीं दी गई कि 31 मार्च 2021 तक धनबाद जिला ओलंपिक संघ के संबद्गता शुल्क को जमा किया जाए।

जिला ओलंपिक संघ के कुछ लोगों के द्वारा बनाये गए व्हाट्सएप ग्रुप पर महासचिव के द्वारा एक मैसेज मात्र दे दिया जाता है कि संबद्धता शुल्क 31 मार्च 2024 तक जमा कर दें।

यह सूचना के अन्य माध्यमों से प्राप्त होने पर विभिन्‍न खेल संघ धनबाद जिला वूशु संघ , धनबाद जिला बॉक्सिंग संघ ,धनबाद जिला साइकिलिंग संघ ,धनबाद जिला घुड़सवारी संघ ,धनबाद जिला मॉडर्न पेंटाथलन संघ , धनबाद जिला जिमनास्टिक संघ , धनबाद जिला वेट लिफ्टिंग संघ , धनबाद जिला सेपक टकरा संघ , एवं धनबाद जिला योग संघ के द्वारा इस अवधि के दौरान संबद्धता शुल्क धनबाद जिला ओलंपिक संघ के खाता में जमा करा दिया गया।

धनबाद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सैयद मतलूब हाशमी को भी सभी संघों के द्वारा ईमेल के माध्यम से संबद्धता पत्र ,बैंक में जमा की गई संबद्धता शुल्क की रसीद, राज्य संघ से मान्यता प्राप्त पत्र एवं कार्यकारिणी समिति की प्रतिलिपि भेज दी गई।

2. उपरोक्त संघों को अभी तक कोई भी पत्राचार या ईमेल के माध्यम से सूचना नहीं दी गई। सिर्फ वुशु और बॉक्सिंग को 7 सितंबर को मेल किया गया की अध्यक्ष भाग ले सकते हैं लेकिन दोनों खेल के महासचिव को सस्पेंड किया गया है।

3. जिला ओलंपिक संघ के द्वारा पिक एंड चुज पद्धति के द्वारा सिर्फ अपने लोगों को जगह देने एवम संघ पर अलोकतांत्रिक तरीके से येन केन प्रकारेण कब्जा करने की मंशा जाहिर होती है।

4. नियमतः जिन जिला खेल संघो को राज्य संघो की मान्यता प्राप्त है और वह राज्य संघ राज्य ओलंपिक संघ की मान्यता प्राप्त इकाई है उनके जिला संघ को जिला ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता देना चाहिए |

5. वर्तमान तिथि तक उपरोक्त किसी भी जिला संघ को पत्र या ईमेल के माध्यम से कोई भी सूचना नहीं दी गई है।

6.धनबाद जिला ओलंपिक संघ द्वारा सत्र 2016 से 2021 तक के मान्यता सम्बद्धता प्राप्त वुशु ,बॉक्सिंग, साइकिलिंग, सेपक टकरा, योग, संघ को कोई भी बैठक या खेल का आयोजन की सूचना पत्र या ईमेल के माध्यम से अभी तक नहीं दी गई। आखिर क्या धनबाद जिला ओलंपिक संघ साल में एक भी बैठक या खेल का आयोजन नहीं करती अगर करती है तो इन संघो को कोई पत्र या ईमेल क्‍यों नही मिला।

7.4 सितंबर को विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा यह जानकारी मिलती है कि 26 सितंबर को धनबाद जिला ओलंपिक संघ के एजीएम में आगामी सत्र 2021 से 25 के लिए नए कार्यकारिणी गठन हेतु चुनाव कराया जाएगा |

8. आपसी विश्वास भाईचारे के आधार पर खेलों के विकास के लिए जिला ओलंपिक संघ का गठन होता है जिसका यहां पूर्णतः अभाव है। कई जिला खेल संघों को राज्य संघ की मान्यता के बावजूद जिला ओलंपिक की मान्यता नहीं प्राप्त है |

9. जिला ओलंपिक संघ ने वेटलिफ्टिंग, मॉडर्न पेंटाथलन, घुड़सवारी, जिमनास्टिक खेल संघों को मान्यता क्यों नहीं दी।

10. सभी खेल संघो को धनबाद जिला ओलंपिक संघ की मान्यता दिलाया जाए ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके। यदि जिला ओलंपिक संघ राज्य ओलंपिक एवं इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के नियमों से परे अपने अलग नियम अपने स्वार्थ के लिए बनाते है तो निश्चित रुप से इसे अलोकतांत्रिक मन जाये।

झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन कड़े कदम उठाते हुए हमें इस अलोकतांत्रिक परिस्थितियों से बाहर निकाले ,हमे भी चुनाव में शामित्र होने की अनुमति दिलाये।

इस चुनाव पर तत्काल रोक लगाए जाय और लोकतांत्रिक चुनाव होने तक झारखंड ओलंपिक संघ द्वारा धनबाद जिला में एडहाक बॉडी का गठन किया जाए |

मौन धरना में शशिकांत पांडे (महासचिव )धनबाद जिला वृशु संघ , परितोष कुमार (महासचिव ) धनबाद जिला बॉक्सिंग संघ , पल्विंदर सिंह (महासचिव )धनबाद जिला वेटलिफ्टिंग संघ ,दिनेश यादव (अध्यक्ष ) ,धनबाद जिला घुड़सवारी संघ महासचिव आशीष अग्रवाल,
साकेत मुखर्जी (महासचिव) धनबाद जिला मॉडर्न पेंटाथलन संघ ,महँद्र प्रताप (महासचिव )धनबाद जिला जिमनास्टिक संघ शामिल थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सब्जी दुकानें सड़क किनारे से हटाकर आसपास के मैदानों में शिफ्ट कराने का चला अभियान

Posted by - January 15, 2022 0
धनबाद। सड़क किनारे सज रही सब्जी मंडी को आसपास के खुले मैदानों में शिप्ट कराने की कार्यवाही जिला प्रशासन के…

श्याम ट्रेडर्स पर खनन विभाग का छापा, 16 करोड़ वसूलेगा जुर्माना, मालिक पर एफआइआर, भारी मात्रा में कोयला बरामद

Posted by - November 15, 2021 0
धनबाद/ निरसा। निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया स्थित श्याम ट्रेडर्स में रविवार को खनन विभाग ने छापामारी की। वहां से…

CISF- ईसीएल सुरक्षा कर्मियों ने की छापेमारी, 50 टन अवैध कोयला जब्त

Posted by - February 22, 2022 0
चिरकुंडा – ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बरमुरी ओसीपी के पोडाडिह बस्ती के समिप अवैध कोयले की सीआईएसएफ व ईसीएल सुरक्षा…

स्टील गेट में आगजनी के शिकार हुए दुकानदारों की हो क्षतिपूर्ति, विधानसभा में बोले विधायक राज सिन्हा

Posted by - March 1, 2023 0
21 फरवरी 2023 स्टील गेट में आग लगने से दर्जनों दुकानें जल गई थी। इस मामले को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा…

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह हुई शामिल, हुआ भव्य स्वागत

Posted by - September 5, 2021 0
झरिया : बोरागढ़ में सिंह मैंसन परिवार द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सम्मिलित हुई. कार्यकर्ताओं ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *