श्याम ट्रेडर्स पर खनन विभाग का छापा, 16 करोड़ वसूलेगा जुर्माना, मालिक पर एफआइआर, भारी मात्रा में कोयला बरामद

557 0

धनबाद/ निरसा। निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया स्थित श्याम ट्रेडर्स में रविवार को खनन विभाग ने छापामारी की। वहां से भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया। संस्थान के मुंशी ने कोई कागजात और चालान नहीं दिखाया। विभाग ने मालिक अरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए लिखित आवदेन दिया है। श्याम ट्रेडर्स पर कुल 16 करोड़ रुपये का विभाग का राजस्व बनता है जिसकी वह वसूली करेगा।

न लाइसेंस था और ना ही कोई कागजात

विभाग की टीम आज उक्त प्लांट सह डिपो में पहुंची तो बड़े पैमाने पर वहां कोयले का भंडार पाया। टीम ने डिपो के मुंशी निकेश कुमार सिंह से कोयले का कागजात/ डिपो का लाइसेंस की मांग की तो उसने मालिक अरुण कुमार से पूछकर बताया कि उक्त कोयले का कोई चालान/ कागजात उपलब्ध नहीं है। मुंशी ने बताया कि यह कार्य वर्षो से चलाया जा रहा है। मुंशी ने बताया कि स्थल पर जो कोयला है, वह चालू वित्तीय 2020-21 वर्ष के हैं। मुंशी ने उसका ई- चालान नहीं दिखाया जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि उक्त डिपो में अवैध तरीके से कोयला खनिज का क्रय करके बिक्री की जा रही थी। कोयले की मापी करायी गयी तो भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है।

राज्यकर विभाग के पदाधिकारी आये तो और पुख्ता हुआ मामला

खनन विभाग ने श्याम ट्रेडर्स द्वारा अब तक किये गये व्यापार के आकलन के लिए चिरकुंडा अंचल के कर पदाधिकारी को बुलाया गया और वर्ष 2017 से लेकर 2021-22 के सितंबर माह का व्योरा दिया जिससे पता चला कि श्याम ट्रेडर्स द्वारा जीएसटी का भुगतान कुल 14,3222438.20 रुपये का भुगतान किया गया है और वर्ष 18 से अब तक 1162556876.77 रुपये का व्यवसाय कियाद्ध खनन अधिनियम के अनुसार कुल बेसिक मूल्य का 14 फीसदी खनन राजस्व प्राप्त होता है जो लगभग 16,27,57,963 रुपये लगभग होता है। उक्त राशि का भुगतान के बाद ही ई- चालान निर्गत किया जाता है। श्याम ट्रेडर्स द्वारा उक्त अवधि का खनन राजस्व भुगतान का कोई चालान नहीं दिखाया गया जिससे पता चला कि उक्त फर्म द्वारा बृहत पैमाने पर खनन राजस्व के भुगतान में धांधली कर राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी है।

बिना वैद्य डीलर्स लाइसेंस के कोयले का स्टॉक और की जा रही थी बिक्री

श्याम ट्रेडर्स द्वारा बिना वैध डीलर्स निबंधन के कोयला खनिज का भंडारण किया जा रहा था। कंपनी की ओर से जो डीलर्स निबंधन संख्या जेडी 30710970 जो दिखाया गया,वह पर्याप्त नहीं है इस लाइसेंस से कोयले की खरीद बिक्री नहीं की जा सकती थी। परिसर में क्र शर मशीन द्वारा कोयले को क्रस किया जा रहा था जो खतरनाक है क्यों कि इससे प्रदूषण फैलता है । इसके लिए प्रदूषण विभाग से लाइसेंस लिया जाना आवश्यक था।

848.49 घनमीटर कोयला और डीलर्स अनुज्ञप्ति जब्त
खनन विभाग की ओर से श्याम टेडर्स परिसर से 848.48 घनमीटर कोयला जब्त किया। कोयला उसी मुंशी के हवाले कर दिया गया। वहां से डीलर्स अनुज्ञप्ति भी जब्त किया गया।

इन धाराओं के तहत एफआईआर

श्याम ट्रेडर्स पर 34,379,420,413, 414 भादवि के अलावा झारखंड मिनरल प्रिवेंशन ऑफ़ इलिगली माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन ऑफ़ स्टोरेज रूल 2017 केनियम 9,13 के तहत एफआइआर करने के लिए निरसा थाना में आवेदन दिया गया था।

छापेमारी में ये थे शामिल
दिलीप कुमार और सुनील कुमार खान निरीक्षक छापामारी में शामिल थे।

 

जिला पुलिस और प्रसाशन ने अवैध कोयला करोबारियों के खिलाफ छेड़ दिया जंग

कोयला तस्कर मैनेजर राय, रोहित शर्मा और अनिल गोयल पर कार्रवाई से अवैध धंधेबजों में हड़कंप

धनबाद। धनबाद के कुख्यात कोयला तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस और प्रसाशन ने जंग छेड़ कर्रवाई शुरू कर दिया है। जिला पुलिस और प्रसाशन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोयले की चोरी करने वाले तीन बड़े कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर यह संदेश अवैध धंधेबजों को दे दिया है की अब उनकी नहीं चलने वाली। प्रशासन द्वारा मैनेजर राय, रोहित शर्मा और अनिल गोयल के खिलाफ कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रसाशन के अधिकारीयों ने तीनों बड़े कोयला तस्करों की नीव हिलाकर रख दिया है। कार्रवाई से छोटे कोयला चोर अपनी मांद में दुबक गए हैं। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से स्पेशल टीम बनाकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जेएसएससी हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति के प्रमाण पत्रों की जांच 11 तारीख से

Posted by - September 29, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के तहत…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *