विश्वकर्मा परियोजना: कोयला तस्कर व ट्रांस्पोर्ट कंपनी प्रतिनिधि भीडे, फायरिंग

290 0

धनसारःविश्वकर्मा परियोजना मार्ग धनसार मे मंगलवार को हाईवा से कोयला उतारने के दौरान एमपीएल ट्रांसपोर्टर के गुर्गे और कोयला चोरों के बीच भीड़त हो गई। दोनों ओर से जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक राउंड फायरिंग भी हुई।सूचना पाकर धनसार पुलिस दो घंटे बाद घटनास्थल पहुंची।जहां पुलिस ने एक गोली का खोखा बरामद किया है।

इस मामले में दोनों पक्षों ने धनसार थाना में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वहीं घटनास्थल के समीप की बस्ती धनसार मुंडा बस्ती के स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां मारपीट हुई है। पर गोली नहीं चली है। हालांकि धनसार पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि धनसार सीएचपी के समीप दर्जनों कोयला चोर हाईवा से कोयला उतारते है।इसी बीच ट्रांसपोर्टर के मुंशी गुड्डु उर्फ शमसाद खान, सुरज सिंह सहित पांच लोग लाठी डंडा लेकर वहां पहुंच गए। ए लोग कोयला चोरों को गाली गलौज करते हुए कोयला उतारने से रोकने लगा।इसी बीच गुड्डू और सूरज का हाथापाई संजय यादव से हो गई।

देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी। बताया जाता है कि इस मार्ग में कई वर्ष से दर्जनों परिवार हाईवा से कोयला चोरी कर अपना जीविका चलाते हैं। पर हाल के इन दिनों यहां से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई है। इस ट्रांसपोर्टर के गुर्गे चाहते हैं कि कोयला चोरी ना हो। जो यह बात कोयला चोरों को नागवार गुजर रही हैं। इन लोगों का कहना है कि कोयला उतार कर ही अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं। इसी बात को लेकर मंगलवार को मारपीट हुई है।

विश्वकर्मा से कोयला तस्करी का पुराना खेल: दोनों पक्षों ने धनसार थाना में अलग अलग शिकायत किया है। एक पक्ष के महावीर स्थान झा कालोनी निवासी आरती देवी ने सूरज सिंह सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ धनसार थाना मे शिकायत किया है।

इसका आरोप है कि वह शौच के लिए जा रही थी। तभी अनुग्रह नगर धनसार टाड़ी के सूरज सिंह सहित दो अन्य लोग उसे पकड़कर छेड़खानी करते हुए जंगल की ओर ले जाने लगे।शोर मचाने पर जब लोग जुटने लगे तो सूरज के दो साथियों ने पिस्टल निकाल हवाई फायरिंग कर फरार हो गए।वहीं दूसरे पक्ष के एमपीएल ट्रांसपोर्ट के मुंशी शमसाद अहमद खान ने बुधन मंडल, संजय यादव और कारू यादव के खिलाफ पचास हजार रंगदारी मांगने और गोली चलाने का आरोप लगाया है।

इसका आरोप है कि ऐ लोग विश्वकर्मा परियोजना डिस्पैच के पास बैठे हुए थे।तभी उक्त लोग वहां पहुंच कहा कि एमपीएल चलाने के एवज मे पचास हजार की रंगदारी मांगने लगे। नहीं देने पर मारपीट करने लगे। इसके बाद गोली चलाते हुए भाग गए।

एक फिर चर्चा में विश्वकर्मा परियोजना:
इस मारपीट को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। चर्चा है कि रात के अंधेरे मे एमपीएल ट्रांसपोर्ट के आड़ मे हाईवा से कोयला टपाने का गोरखधंधा चल रहा है। इस कार्य में हाईवा से कोयला उतारने वाले रोड़ा बन रहे हैं। जिस कारण इस धंधे में लगे लोग यह नहीं चाहते हैं कि रात मे कोयला चोर उनके धंधे मे खलल न डाले। मालूम हो कि इस परियोजना से दो माह के अंदर एमपीएल के आड़ मे हाईवा से कोयला टपाने का खुलासा हो चुका है। इस खुलासे का ठीकरा धंधेबाज हाईवा से कोयला चोरी करने वालों पर फोड़ते हैं।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट और गोली चलाने की शिकायत किया है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।छानबीन के बाद मामले मे कारवाई की जाएगी। राज कपूर, थाना प्रभारी, धनसार

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गोलियों के तड़तड़ाहट से गुंजा मधुबन, ट्रांसपोर्टर के घर फायरिंग

Posted by - January 27, 2022 0
कतरास। गुरुवार की देर शाम मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी निवासी ट्रांसपोर्टर टिंकू मिश्रा के आवास पर बाइक सवार अपराधियों…

बोकारो के चिराचास में 11 वर्षीय बच्चे की अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिरकर मौत

Posted by - November 18, 2021 0
बोकारो  चिराचास में 11 वर्षीय बच्चे की मौत अपार्टमेंट की छठी मंजिल से गिरने से हो गई। घटना के बाद स्थानीय…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *