3 रुपए के लिए बोकारो में महिला चाक़ू मारकर ह्त्या, बचाने गए बेटों को भी चाकू से मारा, सभी आरोपी फरार

235 0

बोकारो जिले में महज 3 रुपए बकाए के विवाद में चाकू से मारकर एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. इस दौरान अपनी मां को बचाने आए दो बेटों को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दरअसल, 3 रुपए के बकाए के चलते महिला नगमा उर्फ लैला की आरोपी युवक मोहम्मद जाकिर और उसके सहयोगी गुड्डू अंसारी ने ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में महिला नजमा और उसके दोनों बेटों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि मृतक महिला के दोनों बेटों का इलाज बोकारो के सदर अस्पताल में चल रहा है.

दरअसल, ये घटना हाजी नगर मोहल्ले की है. जहां 3 रूपए के विवाद में हुए चाकूबाजी और एक महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं, दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बता दें कि, नजमा उर्फ लैला नमक महिला और उसके दोनों बेटों पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी मोहम्मद जाकिर और गुड्डू अंसारी फरार चल रहे है.

जानिए क्या है मामला?

इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक नजमा के बेटे इम्तियाज और मुमताज का अपराधी किस्म के युवक गुड्डू अंसारी और मोहम्मद जाकिर के साथ 3 रुपए की उधारी को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच नजमा बीच बचाव करने के लिए गई. तभी आरोपी युवक मोहम्मद जाकिर और गुड्डू अंसारी ने चाकू निकाल कर तीनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना में महिला नजमा की मौत हो गई. वहीं, उनके दोनों बेटे इम्तियाज और मुमताज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद जाकिर और गुड्डू अंसारी सहित कई युवक अक्सर मोहल्ले में नशे का सेवन कर मारपीट और छेड़खानी की घटना को पहले में भी अंजाम देते रहे. दोनों आपराधिक किस्म के युवक है.

वहीं, चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई , जिसमें एक महिला की मौत हो गयी है. वहीं, महिला के दो बेटे इम्तियाज और मुमताज भी चाकूबाजी की घटना में घायल हो गए हैं, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऐसे में चाकूबाजी और हत्या की घटना को लेकर सभी पहलुओं पर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है, इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जारी है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिसंबर तक जिले की शत-प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य, टीकाकरण शिविरों की संख्या बढ़ाने का लिया गया निर्णय

Posted by - November 22, 2021 0
धनबाद। सोमवार को उपायुक्त धनबाद के अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा हेतु उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जिला…

चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना, हजारो की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

Posted by - June 21, 2022 0
झरिया: गौशाला ओपी क्षेत्र के गौशाला बाजार में दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना। चोरों ने विकास साव जेनरल…

बीपी इंटरप्राइजेज में हुई चोरी, सीसीटीवी में एक युवक की तस्वीर कैद

Posted by - July 21, 2023 0
हजारीबाग- शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वाल टोली चौक के समीप बी.पी इंटरप्राइजेज में गुरुवार को देर रात्रि करीब…

सेना बहाली मे अग्निपथ योजना का कोयलांचल में भारी विरोध, गुस्साए युवाओं ने जगह जगह जलाया टायर

Posted by - June 17, 2022 0
झरिया: केंद्र सरकार की सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का भारी विरोध कोयलांचल में भी देखा जा एह है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *