गजब: सिंगल लड़के-लड़कियां न हों निराश, यहां मिल रही फ्री की बिरयानी, जाएं और दबाकर खाएं

279 0

असम के एक भोजनालय ने वैलेंटाइन्स डे पर सिंगल लोगों को मुफ्त बिरयानी देने का विज्ञापन दिया है। असम के सिलचर में खाना खज़ाना नाम के एक फूड आउटलेट ने 14 फरवरी को सिंगल लड़के-लड़कियों को मुफ्त बिरयानी देने की पेशकश की है। विज्ञापन में रेस्टोरेंट ने सिंगल्स को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दुखी न होने के लिए सांत्वना दी है। सिलचर स्थित इस भोजनालय ने सिंगल लोगों को उनके “पेट को प्यार का एहसास” कराने के लिए मुफ्त आधी प्लेट बिरयानी फ्री देने का वादा किया है।

सिंगल लड़के-लड़कियों को फ्री में मिल रही बिरयानी

टाइम्स नाऊ ने आउटलेट के मालिक चिरंजीव गोस्वामी से बात की तो उन्होंने बताया कि “हां, हम दुकान में आने वाले सिंगल लड़के-लड़कियों को मुफ्त बिरयानी देंगे।” उन्होंने कहा कि सिंगल लोगों के लिए भी कुछ विकल्प होना चाहिए। जब उनसे यह पूछा गया कि वह कैसे पता लगाएंगे कि कोई सिंगल है या फिर रिलेशनशिप में हैं? इस पर दुकान के मालिक ने कहा कि यह पता लगाना संभव नहीं है कि कोई युगल है या अकेला है। हालांकि, अगर कोई उनके पास आकर कहता है कि वह सिंगल है, तो उस पर विचार करके उसे मुफ्त बिरयानी दी जाएगी।

बता दें कि संत वेलेंटाइन की याद में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। यह हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे पर प्रेमी-प्रेमिका अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर अपना प्यार जताते हैं। इसके अलावा प्रेमी-प्रेमी घूमने जाते हैं और अपने पार्टनर को कुछ स्पेशल फील कराते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *