केंद्र सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, भारतीयों की प्राइवेसी के लिए थे खतरा

558 0

केंद्र सरकार ने 54 से अधिक चीनी ऐप्स को भारतीयों की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाने के नए आदेश जारी किए हैं. जिन 54 ऐप्स पर बैन लगाया गया है. उसमें ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा-सेल्फीकैमरा, इक्यूलाइजर एंड बैस बूस्टर, कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स इंटरटेनमेंट, आयोलैंड 2: एसशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, एपलॉक, डुअल स्पेस लाइट शामिल हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इनमें से कई ऐप्स टेंनसेंट और अलीबाबा जैसी कंपनियों के हैं. इन ऐप्स ने अपनी ओनरशिप को छिपाया भी है. उन्हें हांगकांग या सिंगापुर जैसे देशों से भी होस्ट किया जा रहा है, लेकिन डेटा अंततः चीन में सर्वर पर जा रहा था.

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने यह कहते हुए इन ऐप्स पर बैन लगाया है कि ये ऐप चीन जैसे (China) विदेशी मुल्कों में भारतीय यूजर्स का संवेदनशील डेटा ट्रांसफर कर रहे थे. मंत्रालय ने इन ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए गूगल के प्लेस्टोर (Google Playstore) सहित शीर्ष ऐप स्टोर को निर्देश भी दिया है. एक अधिकारी ने कहा, ’54 ऐप्स को पहले ही प्लेस्टोर के जरिए भारत में यूज करने से रोक दिया गया है.’ नए आदेशों को लागू करने के लिए आईटी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69a के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया है.

अब तक 224 चीनी ऐप्स पर लगाया गया बैन

भारत ने जून 2020 में सबसे पहले चीनी कंपनियों के ऐप्स पर बैन लगाया था. ये कार्रवाई गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद हुई थी.वहीं, जून 2020 में चीनी ऐप्स पर बैन लगाने के बाद अब तक 224 ऐप्स भारत में बैन किए जा चुके हैं. पहले दौर में भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया, जिसमें टिकटॉक, शेयरिट, वीचैट, हेलो, लाइक, यूसी न्यूज, बिगो लाइव, यूसी ब्राउज़र, ईएस फाइल एक्सप्लोरर और एमआई कम्युनिटी जैसे लोकप्रिय एप्लिकेशन शामिल थे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

PM Modi को मिली 12 करोड़ की ये Mercedes कार, बम-गोली का भी नहीं पड़ता असर, टायर पंचर होने पर भी चलेगी

Posted by - December 28, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जब काफिला निकलता है तो उनके साथ विशेष सुरक्षा दल के अलावा आधुनिक कारें भी शामिल…

2025 तक BSNL के 13,567 मोबाइल टावर बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?

Posted by - August 26, 2022 0
रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक दिन पहले 25 अगस्त को घोषणा है कि देश…

बैटरी सेविंग और आंखों का राहत देने वाला डार्क मोड अब गूगल सर्च में, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Posted by - September 14, 2021 0
गैजेट : गूगल के क्रोम ब्राउजर का यूजरबेस भारत में लगभग 60 प्रतिशत से भी अधिक है और अब इस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *