Apple iPhone 13 Series के मोबाइल फोन की बिक्री शुरू, जानें दाम, ऑफर और कहां मिलेगा

402 0

गैजेट : भारत में आज (24 सितंबर) से Apple iPhone 13 Series के मोबाइल फोन की बिक्री शुरू हो गई है। ताजा अपडेट के अनुसार iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini की बिक्री कुछ रिटेल स्टोर्स पर आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इसके तहत कुछ आधिकारिक ऐप्पल स्टोर के साथ साथ प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी यह बेचा जा रहा है। इस सीरीज के फोन भारत के अलावा आज से ऑस्ट्रेलिया, चीन, कनाडा, जापान, जर्मनी, यूएस और यूके जैसे करीब 30 देशों में बेचे जा रहे हैं।

Apple iPhone 13 Series के दाम: अगर कीमतों की बात की जाए तो iPhone 13 mini इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है, 128 जीबी वैरियंट के लिए आपको 69 हजार 900 रुपये देने होंगे तो 256 जीबी के लिए 79,900 रुपये और 512 जीबी वैरियंट के लिए 99,900 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह iPhone 13, 128-256 और 512GB के लिए क्रमश: 79 हजार 900, 89 हजार 900 और एक लाख नौ हजार 900 रुपये चुकाने होंगे।

अगर आपको iPhone 13 Pro खरीदना है तो 128 जीबी वैरियंट की कीमत 1 लाख 19 हजार 900, 256 जीबी वैरियंट की कीमत एक लाख 29 हजार 900 और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपये और वन टीबी वेरिएंट की कीमत 1 लाख 69 हजार 900 रुपये रखी गई है। इस अपडेट सीरीज का सबसे महंगा फोन iPhone 13 Pro Max का है। इसके 128 जीबी वेरिएंट के लिए 1 लाख 29 हजार 900 रुपये, 256 जीबी वैरियंट के लिए 1 लाख 39 हजार 900 रुपये, 512 जीबी वैरियंट की कीमत 1 लाख 59 हजार 900 रुपये और एक टीबी वैरियंट के दाम 1 लाख 79 हजार 900 रुपये रखी गई है।

iPhone की नई सीरीज पर ऑफर: अगर एप्पल के मोबाइल के ऑफर की बात की जाए तो आपको HDFC बैंक कार्ड के जरिए कैशबैक का ऑफर मिल सकता है। iPhone 13 और iPhone 13 mini पर 6 हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा वहीं iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max खरीदने पर पांच हजार रुपये तक का कैशबैक का ऑफर रखा गया है।

कैसे मिलेगा: iPhone की 13वीं सीरीज के फोन देश के चुनिंदा स्टोर पर मिलेंगे। इसके तहत विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर पर खरीद पाएंगे। जिन कस्टमर ने इस सीरीज का प्री ऑर्डर किया था, उन्हें भी आज से डिलेवरी दी जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जनवरी 2022 से बदलेगी ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया, कार्ड डिटेल, CVV का झंझट हो जाएगा खत्म

Posted by - September 20, 2021 0
नई दिल्ली। नए साल से आपका ऑनलाइन पेमेंट पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होने वाला है। आरबीआई ने ऑनलाइन पेमेंट…

ट्विटर में छंटनी: शुक्रवार तक 50% कर्मियों को हटा सकते हैं एलन मस्क, ट्विटर को डिलीट करने वाले गूगल सर्च में बढ़ोतरी

Posted by - November 3, 2022 0
ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद एलन मस्क ने कंपनी में आधारभूत बदलाव शुरू कर दिए हैं।…

भारत में भी अलग-अलग चार्जर रखने के झंझट से जल्द मिलेगा छुटकारा, सभी फोन में होगा एक जैसा पोर्ट

Posted by - November 17, 2022 0
कई देशों में कंपैटिबल डिवाइसेज के लिए कॉमन चार्जर की मांग चल रही है। इस बीच अब भारत भी अब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *