Twitter पर फिर बड़े बदलाव की तैयारी में Elon Musk, सिर्फ Dark Mode में चलेगा X प्लेटफॉर्म

133 0

Twitter को X के तौर पर रीब्रैंड करने के साथ ही यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। लेकिन रीब्रैंडिंग के अलावा अभी ट्विटर यूजर्स को कई और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। X के मालिक Elon Musk (एलन मस्क) ने अब Light vs Dark Mode (लाइट vs डार्क मोड) की बहस में अपना पक्ष रख दिया है। और ऐसा प्रतीत होता है कि जल्द ही X बन चुके ट्विटर सिर्फ डार्क मोड में ही इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होगा।

ट्विटर पर ब्लैक टिक या ब्लू टिक से जुड़े एक यूजर के सवाल पर एलन मस्क ने जवाब देते हुआ कहा कि प्लेटफॉर्म पर जल्द सिर्फ डार्क मोड उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि यह डार्क मोड (Dark Mode) कई तरीके से एक बेहतर विकल्प है।

Elon Musk ने की Dark Mode की सिफारिश

X यूजर के जवाब में एलन मस्क ने लिखा, ‘इस प्लेटफॉर्म पर जल्द सिर्फ ‘Dark Mode’ में उपलब्ध होगा। यह हर तरह से बेहतर है।’ बता दें कि मस्क के इस लेटेस्ट बयान के बाद ट्विटर पर नई बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स का कहना है कि ब्लैक की तुलना में किस तरह लाइट टेक्स्ट से आंखों पर जोर पड़ता है।

इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने मस्क से लाइट मोड को एक ऑप्शन के तौर पर बरकरार रखने को भी कहा। यूजर्स का कहना है कि भले ही प्लेटफॉर्म को परमानेंट डार्क मोड पर स्विच कर दिया जाए, लेकिन लाइट मोड का ऑप्शन भी रहना चाहिए।

ऐसा लगता है कि रीब्रैंडेड लोगो और डिजाइन के साथ नया डार्क मोड मैच कर रहा है और शायद यह भी एक वजह है कि मस्क डार्क मोड को सपोर्ट कर रहे हैं।

Dark Mode इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह बढ़िया खबर हो सकती है लेकिन हो सकता है कि कुछ लोगों को डार्क मोड पसंद ना आए। फिलहाल ट्विटर पर डार्क ब्लू के साथ डिम और ग्रे ऑप्शन, लाइट मोड और फुल ब्लैक जैसे अलग-अलग बैकग्राउंड के विकल्प मिलते हैं।

बता दें कि 24 जुलाई 2023 को एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगंग वेबसाइट ट्विटर का लोगो ब्लू बर्ड से बदलकर X कर दिया था। इसके साथ ही मस्क ने ट्विटर को X के तौर पर रीब्रैंड कर दिया था। कंपनी अब ऐंड्रॉयड ऐप के मेकओवर की तैयारी कर रही है। अभी तक iOS ऐप में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही iOS ऐप में जल्द नई ब्रैंडिंग देखने को मिलेगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मस्क के सामने नया संकट: आधे कर्मियों को हटाने जा रही Twitter के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा, नोटिस

Posted by - November 4, 2022 0
सोशल-मीडिया ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एक मुकदमा दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी बिना किसी सूचना के…

Samsung ने Google को पछाड़ा! नवंबर में आने वाले सिक्योरिटी पैच को अक्टूबर में ही कर दिया जारी

Posted by - October 27, 2021 0
सैमसंग (Samsung) और गूगल (Google) दोनों ही बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन इस बार सैमसंग ने एक मामले में गूगल को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *