भारत में 4 फरवरी को आ रही है ओप्पो रेनो 7 सीरीज, लॉन्च से पहले जानिए बहुत कुछ

492 0

नए साल का पहला महिना लगभग समाप्त की कगार पर है और कुछ दिन बाद फरवरी माह की शुरुआत होने जा रही है. फरवरी महीने टेक जगत के लिहाज से काफी दमदार होने वाला है. महीने की शुरुआत यानी 5 फरवरी को ओप्पो (OPPO) कंपनी अपनी रेनो 7 सीरीज (OPPO Reno 7 Series) पर से पर्दा उठाने जा रही है. इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन (SmartPhone) को पेश कर सकती है, जिनके नाम ओप्पो रेनो 7 (OPPO Reno 7), ओप्पो रेनो 7 प्रो (OPPO Reno 7 Pro) हैं. ओप्पो के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे चुकी है. आइए जानते हैं इनके फुल स्पेसफिकेशन के बारे में.

ओप्पो 7 प्रो में सोनी आईएमएक्स 709 सेंसर मिलेगा और कंपनी का दावा है कि मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला यह पहला सेंसह होगा. इस सेंसर को कंपनी द्वारा कस्टमाइज किया गया है. ओप्पो ने पोर्टेट कैपिबिलिटीज के बारे में भी बताया है. यह स्मार्टफोन ओर्बिट ब्रीथिंग लाइट के साथ आएगा, जो यूजर्स को कम रोशनी होने पर जानकारी देगा. स्मार्टफोन की मोटाई 7.45 एमएम की है और यह रेनो सीरीज का अब तक सबसे स्लिम स्मार्टफोन है.

Oppo Reno 7 Pro कैमरा स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 7 प्रो के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें सोनी Sony IMX709 अल्ट्रा सेंसिंग कैमरा दिया गया है, जो 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. इसमें फ्लैगशिप सोनी आईएमएक्स 766 सेंसर होगा, 50 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. ओप्पो का यह भी दावा है कि यह कैमरा सेंसर दूसरे मोबाइल कैमरों की तुलना में रोशनी से प्रति 60 प्रतिशत ज्यादा सेंसिटिव है. रेनो के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 90 डिग्री तक का एंगल प्राप्त होगा. साथ ही इसमें बोकेह फ्लेयर पोर्टेट वीडियो का फीचर मिलेगा, जिसमें ह्यूमन सब्जेक्ट को पहचानने की ताहत है.

ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन

ये फोन पहले से ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं, जिनसे हमें स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा. यह एक एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है.

ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी का प्रोसेसर और रैम

यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 12 जीबी रैम भी मिलेगी. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में भी यही वर्जन लॉन्च होगा या नहीं. इस मोबाइल फोन में 4500एमएच की डुअल सेल बैटरी मिलती है, जो 65वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसमें ओप्पो का वूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

टेंशन खत्म! WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद करें Edit, जानें इस नए फीचर से जुड़ी हर जानकारी

Posted by - June 1, 2022 0
WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। Facebook के मालिकाना हक…

2025 तक BSNL के 13,567 मोबाइल टावर बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?

Posted by - August 26, 2022 0
रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक दिन पहले 25 अगस्त को घोषणा है कि देश…

गलत अकाउंट में हो जाए पेमेंट तो घबरायें नहीं, इस  नंबर पर करें शिकायत तो वापस मिल जाएंगे पैसे

Posted by - August 18, 2023 0
यूपीआई डिजिटल पेमेंट के आने से भारत में पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन पेमेंट का ट्रेंड बढ़ गया है। लोग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *