50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Samsung का नया फोन लॉन्च, कीमत करीब 18,700 रुपये

604 0

Samsung Galaxy A13 5G को बुधवार को US में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसे US में सिम-अनलॉक्ड हैंडसेट के तौर पर और कैरियर्स के जरिए भी उपलब्ध कराया गया है।

अनलॉक्ड Samsung Galaxy A13 5G की कीमत US में लगभग $249.99 (लगभग 18,700 रुपये) रखी गई है। ग्राहक US में इसे 3 दिसंबर से खरीद पाएंगे। सैमसंग ने कहा है कि ये फोन AT&T के जरिए भी उपलब्ध होगा. फिलहाल Galaxy A13 5G की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy A13 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी के One UI पर चलता है और इसमें 90Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच Infinity-V (720×1,600 पिक्सल) HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है।

इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। कार्ड की मदद से मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Samsung Galaxy A13 5G की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स NFC के जरिए पेमेंट भी कर सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

स्मार्टफोन बनाने वाली Vivo और उससे जुड़ी कंपनियों के दफ्तरों पर ED ने मारी रेड

Posted by - July 5, 2022 0
ईडी ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के तकरीबन 40 ठिकानों पर रेड की। मनी…

जानें क्यों घट रहे Facebook यूजर्स के फॉलोअर्स, मालिक मार्क जुकरबर्ग को भी करोड़ों का घाटा

Posted by - October 12, 2022 0
Facebook यूजर्स को 12 अक्टूबर को अजीबोगरीब घटना का सामना करना पड़ रहा है। दुनियाभर में फेसबुक यूजर्स (Facebook Users)…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *