‘हम स्वतंत्रता नहीं चाहते, चीन का हिस्सा बने रहने के लिए तैयार’, दलाई लामा बोले- दोनों तरफ हो रहे बदलाव

87 0

तिब्बत की आजादी के लिए लंबे समय तक संघर्ष करने वाल बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने आज चीन को लकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो तिब्बत को चीन से अलग कर आजादी नहीं चाहते हैं। दलाई लामा ने कहा है कि चीन के कई लोग उनसे बात करने की कोशिश करते रहे हैं। बौद्ध धर्मगुरु ने कहा कि चीन को यह समझना होगा कि तिब्बत के लोगों का रहन-सहन और संस्कृति अलग है। चीन को इसे स्वीकार करना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश में मीडिया से बात करते हुए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि हां, मैं हमेशा बातचीत के लिए तैयार हूं। चीन को समझना चाहिए कि तिब्बत के लोग बहुत आध्यात्मिक रूप से बहुत मज़बूत हैं, तिब्बत की समस्या के समाधान के लिए उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी तैयार हूं। हम स्वतंत्रता नहीं चाहते, हमने कई सालों से तय कर लिया है कि हम चीन का हिस्सा बना रहने के लिए तैयार हैं, चीन बदल रहा है, चीन औपचारिक या अनौपचारिक तरीके से मुझे संपर्क करना चाहते हैं।

दलाई लामा बोले- मैं किसी से नाराज नहीं

आध्यात्मिक गुरु ने कहा, “मैं तिब्बत में पैदा हुआ था और मेरा नाम दलाई लामा है, लेकिन तिब्बत के हित के लिए काम करने के अलावा, मैं सभी संवेदनशील प्राणियों के कल्याण के लिए काम कर रहा हूं। मैंने आशा खोए बिना जो कुछ भी कर सकता था वह किया है।” दलाई लामा ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं, उन चीनी नेताओं से भी नहीं जिन्होंने तिब्बत के प्रति कठोर रवैया अपनाया है। वास्तव में, चीन ऐतिहासिक रूप से एक बौद्ध देश रहा है, जब मैंने वहां का दौरा किया तो मैंने कई मंदिरों और मठों को देखा।

चीन का हिस्सा बनने के लिए तैयार दलाई लामा

गौरतलब है कि दलाई लामा चीन पर हमेशा ही तिब्बत कब्जाने का आरोप लगाते रहे हैं। वह तिब्बत की आजादी के लिए वैश्विक मंचों से आवाज उठा चुके हैं। आध्यात्मिक गुरु ने चीन पर तिब्बतियों के साथ अत्याचार करने के आरोप भी लगाए हैं लेकिन अब उनका बयान कुछ अलग है और वह चीन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।

दलाई लामा का 88वां जन्मदिन

6 जुलाई को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का 88वां जन्मदिन था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे उन्हें फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि धर्मगुरु दलाई लामाके 88वें जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

पीएम मोदी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी धर्मगुरु दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को धर्मशाला के मैक्लोडगंज में तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को उनके 88वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को सम्मानित भी किया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इमरान खान को कोर्ट से झटका, कोर्ट ने मंजूर की आठ दिन की रिमांड, पूर्व विदेश मंत्री भी गिरफ्तार

Posted by - May 10, 2023 0
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अल-कादिर ट्रस्ट मामले…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *