यूक्रेन के खार्किव से आज रात लौटेंगे 256 भारतीय छात्र, 20 हजार लोगों को लाने का अभियान हुआ तेज

612 0

यूक्रेन संकट के बीच भारत ने राजधानी खार्किव (Kharkiv) से अपने छात्रों व नागरिकों को वापस लाने का अभियान तेज कर दिया है. आज रात 256 भारतीय छात्र स्वदेश लौटेंगे. बता दें कि यूक्रेन में 20 हजार से अधिक छात्र व नागरिक रहते हैं. भारत ने आज से भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करने का फैसला ल‍िया है. आज सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना कर दिया गया है.

भारत ने इस विशेष अभियान के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है. इसके मद्देनजर एयर इंडिया (Air India) ने ट्वीट करते हुए कहा कि 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट) 3 उड़ानों का संचालन करेगी, बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं.

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से उस देश को अस्थायी तौर पर छोड़ने को कहा है भारतीय दूतावास का यह सुझाव ऐसे समय में आया है जब रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दो अशांत क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान करने के बाद तनाव बढ़ गया है. यूक्रेन में मेडिकल पढ़ाई कराने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा आनलाइन पढ़ाई के संबंध में भारतीय छात्रों के सवालों पर दूतावास ने कहा कि वह इस मामले में संबंधित प्राधिकार के सम्पर्क में है.

छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह

भारतीय दूतावास के अनुसार, ‘दूतावास को मेडिकल पढ़ाई कराने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराने के संबंध में काफी कॉल प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में, जैसा कि पूर्व में सूचित किया गया है, हम भारतीय छात्रों की शिक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिये संबंधित प्राधिकार के सम्पर्क में हैं.’ मिशन ने अपने ताजा परामर्श में कहा, ‘छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपनी सुरक्षा के हित वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक बात का इंतजार करने की बजाए अस्थायी तौर यूक्रेन छोड़ दें.’ इससे पहले रविवार को भारतीय दूतावास ने परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा था कि यदि उनका प्रवास जरूरी नहीं है तो वे अस्थायी रूप से देश छोड़ दें. साथ ही भारत ने यूक्रेन में दूतावास कर्मियों के परिवार के सदस्यों से वापस घर लौटने को कहा था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

यशोदा को नसीब नहीं हो रहा है एक भी सरकारी लाभ, 20 वर्ष पूर्व पति का भी छूटा, और अब बारिश में ढहा आशियाना

Posted by - August 30, 2021 0
टंडवा: औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर टंडवा प्रखंड से सटे महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित दुंदवा में…

CM हेमंत सोरेन ने देवघर में रोजगार सृजन योजना का किया उद्घाटन, कहा आदिवासियों की सरकार से कुछ लोगों को जलन

Posted by - June 6, 2022 0
झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को देवघर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (सीएमईजीपी) कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। दीप…

गिरिडीह में मां बेटी एक साथ जमींदोज, घर में घुस रहे पानी को रोकने के लिए लेने गई थी मिट्टी

Posted by - October 2, 2021 0
गिरिडीह : गिरिडीह के गावां में घर में घुस रहे बारिश का पानी को रोकने के लिए मिटटी लाने गयी…

लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर रिश्वत लेते डाटा ऑपरेटर को एसीबी ने दबोचा

Posted by - September 24, 2021 0
हज़ारीबाग. ड्रग इंस्पेक्टर, हज़ारीबाग के सदर अस्पताल स्थित कार्यालय में छापामारी कर एसीबी की टीम ने शुक्रवार एक रिश्वतखोर डाटा…

बिहार से जमशेदपुर आ रही महारानी बस रांची टाटा हाईवे पर एनएच 33 पर रडगांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई।

Posted by - September 12, 2022 0
RANCHI: जमशेदपुर बिहार से जमशेदपुर आ रही महारानी बस रांची टाटा हाईवे पर एनएच 33 पर रडगांव के पास सड़क…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *