यशोदा को नसीब नहीं हो रहा है एक भी सरकारी लाभ, 20 वर्ष पूर्व पति का भी छूटा, और अब बारिश में ढहा आशियाना

469 0

टंडवा: औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर टंडवा प्रखंड से सटे महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित दुंदवा में एक ऐसा भी घर है जहां पर एक महिला अपनी जिंदगी बड़ी मुश्किल से जी रही है । जिसकी किस्मत से उनके पति का साया भी उठ चुका है और ना ही उनके कोई पुत्र हैं वह अपनी जिंदगी अकेले गुजारने को मजबूर तथा विवश है ।

विधवा यशोदा देवी पति स्वर्गीय लालो महतो है की इस परेसानी ने यशोदा की हिम्मत को पर नही तोड़ा है । बताया जाता है कि लगभग 20 वर्ष पूर्व पति का साया उठ चुका है ओर यह जिंदगी की जंग में अकेली पड़ गई है।

वही एक एक पुत्री थी जिनका विवाह 7 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है ।और वह अकेली एक मिट्टी की घर में रहने को मजबूर थी जो बीते शनिवार रात्री को ढह गया और अब इनके रहने का छत भी इनके माथे से हट गया।साथ हीं आज तक उनके नाम का ना ही कोई एपीएल बीपीएल कार्ड का सहारा है और ना ही आज तक उन्हें सरकारी आवास मिला है।

वही जनप्रतिनिधियो की उदासीनता के कारण उन्हें कोई सरकारी लाभ नहीं मिल पाया यशोदा बयां करती है कि गरीबों का हक कहां जा रहा है।

यशोदा देवी ने बताया कि कई बार यहां के जनप्रतिनिधियों के कहने तथा ब्लॉक का चक्कर लगाते लगाते थक गई ।परंतु किसी ने आज तक सुध नहीं लिया अंततः वही उनके माथे से घर का साया भी उठ गया।अब मैं इस परिस्थिति में कहां जाऊंगी। यह यक्ष प्रशन समाज के विकास और जनप्रतिनिधियों के सामने खड़ी है ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झारखंड में कांग्रेस के 3 MLA की खत्म हो सकती है विधायकी, स्पीकर ने भेजा नोटिस

Posted by - August 27, 2022 0
झारखंड में कांग्रेस के तीन विधायकों के पास भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने तीनों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *