झारखंड में कांग्रेस के 3 MLA की खत्म हो सकती है विधायकी, स्पीकर ने भेजा नोटिस

253 0

झारखंड में कांग्रेस के तीन विधायकों के पास भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद अब तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अनुशंसा पर भेजा गया है, जिसमें उन्होंने तीनों विधायकों की विधायकी रद्द करने की मांग की है। इस नोटिस में विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों विधायकों से 1 सितंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधायकों की विधायकी रद्द करने की अनुशंसा करते हुए शिकायत पत्र में कहा है कि तीनों विधायकों ने तीन अन्य विधायकों कुमार जयमंगल, भूषण बाड़ा और शिल्पी नेहा तिर्की को सरकार गिराने के लिए ऑफर दिया था, जिसके लिए इन्होंने 10-10 करोड़ रुपए की पेशकश की थी।

विधायकों ने कहा लगाए गए आरोप बेबुनियाद
कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि सरकार गिराने की कोशिश और उसके लिए 10-10 करोड़ रुपए की पेशकश के बारे में तीनों विधायकों कुमार जयमंगल, भूषण बाड़ा और शिल्पी नेहा तिर्की ने लिखित रूप से शिकायत की है, जिसके आधार पर डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप की विधानसभा की सदस्यता खत्म की जानी चाहिए। वहीं निलंबित तीनों विधायकों ने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है, हम 1 सितंबर तक अपना जवाब विधानसभा अध्यक्ष को दे देंगे।
सरकार गिराना होता तो पहले गिरा देते
निलंबित कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा है कि अगर सरकार गिराना होता तो पहले ही गिरा सकते थे। उन्होंने कहा कि एक बार उनको व अन्य विधायकों को ऑफर दिया गया था, जिसके बारे में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष को भी जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप झूठे हैं, मैने पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम किया।

इरफान अंसारी ने मांगी माफी
निलंबित कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप गलत हैं, जिसको आधार बनाकर नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को गलत फीडबैक दिया गया है, इसके बाद भी मांफी मागते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकी खत्म करके जनता से दूर नहीं किया जाए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सरेंडर के दिन शपथ लेने वाले कार्तिकेय सिंह से नीतीश कुमार ने छीना कानून मंत्रालय, अब गन्ना और उद्योग विभाग सौंपा

Posted by - August 31, 2022 0
बिहार एक बार फिर सियासी उठापटक शुरू हो गई है। बिहार कैबिनेट के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह से सीएम नीतीश…

कोरोना की तीसरी लहर में जान गंवाने वाले 60 फीसदी मरीजों को नहीं लगी थी टीके की एक या दोनों खुराकें

Posted by - January 22, 2022 0
एक निजी अस्पताल के अध्ययन में सामने आया है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान इस महामारी जान…

AMU के प्रोफेसर ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में लिखीं आपत्तिजनक बातें, मच गया हंगामा

Posted by - April 6, 2022 0
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक क्लास में छात्रों को हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने मामले में…

राम मंदिर शिलान्यास के दिन कांग्रेस कर रही प्रदर्शन, तुष्टिकरण से बाज आए- अमित शाह

Posted by - August 5, 2022 0
गृहमंत्री अमित शाह ने आज प्रदर्शन करने के मामले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज तो…

‘हमने नारी को शक्ति और देवी के रूप में देखा…’, राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोले जेपी नड्डा

Posted by - September 21, 2023 0
महिला आरक्षण बिल को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में जेपी नड्डा बहस की शुरुआत करेंगे। बीजेपी की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *