बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत

471 0

पश्चिम बंगाल के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड वार्ड में शनिवार को आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे अन्य मरीजों और परिजनों में दहशत फैल गई। मरीज की पहचान पूर्वी बर्दवान जिले की रहने वाली 60 वर्षीय संध्या रॉय के रूप में हुई है। अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल के राधारानी वार्ड में शनिवार तड़के आग लग गई। ये वार्ड महामारी के वक्त से एक विशेष वार्ड में तब्दील कर दिया गया था। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल वार्ड के अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है।

5 सदस्यीय जांच दल का गठित
अधिकारियों ने बताया कि आग किस वजह से लगी है इसको लेकर फिलहाल को पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। यही वजह है कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने और मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल का गठन कर दिया गया है।

मरीजों के परिजनों ने ही की आग बुझाने की शुरुआत

बता दें कि शुरुआत में मरीजों के परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद एक फायर टेंडर को बुलाया गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

दूसरी तरफ अस्पताल की ओर से इसे लापरवाही या आग लगने को लेकर किसी भी तरह की विफलता से इनकार कर दिया गया है। अस्पताल का कहना है कि प्रबंधन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। हालांकि सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मुख्यमंत्री से दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने मुलाकात की

Posted by - September 23, 2022 0
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से दुर्गा पूजा- 2022 को लेकर रांची जिला श्री दुर्गा पूजा समिति,  महानगर दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा…

आशीर्वाद अपार्टमेंट अग्निकांड पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, नगर विकास सचिव से माँगा जवाब

Posted by - February 2, 2023 0
आशीर्वाद अपार्टमेंट में हुए अग्निकांड पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ…

राष्ट्रीय खेल दिवस पर फुटबाल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बीच पहुंचे सदर विधायक, पारंपरिक रीति रिवाज से हुआ स्वागत

Posted by - August 29, 2021 0
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी सह ओलंपिक में भारत को तीन बार स्वर्ण पदक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *