गुड न्यूज: 14 जुलाई से मिलेगा सस्ता टमाटर, सरकार ने बनाया ये सुपर प्लान

118 0

बीते कुछ दिनों से टमाटर की कीमत आसमान छू रही है। महंगाई से जुझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही टमाटर की कीमतें कम हो सकती है। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने सुपर प्लान तैयार कर लिया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने यह निर्देश दिया है। केंद्र ने बुधवार को सहकारी समितियों नेफेड और एनसीसीएफ को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने और प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में वितरित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार (14 जुलाई) से खुदरा दुकानों के जरिए घटी दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे।

जानिए क्या है सरकार की योजना

सरकार ने टमाटर के बढ़ते दाम पर काबू पाने के लिए अपनी योजना में नेशनल एग्रीकल्चारल कॉरपोरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन यानी नेफेड और नेशनल कॉरपोरेटिव कंज्यूमर फोरम यानी एवसीसीएफ को शामिल किया है। दोनों संगठनों को सरकार की ओर से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीदने और उन्हें उन प्रमुख कंज्यूमर सेंटर्स में डिस्ट्रीब्यूट करने का निर्देश दिया है, जहां रिटेल सेल ज्यादा होती है।

14 जुलाई से मिलेगा सस्ता टमाटर

कंल्यूमर मामलों के डिपार्टमेंट ने बयान में कहा कि पिछले एक महीने में कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार (14 जुलाई) से खुदरा दुकानों के जरिए घटी दरों पर उपभोक्ताओं को टमाटर दिए जाएंगे। ऐसे में दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए सरकार ने एक बड़ी राहत दी है।

नेफेड और एनसीसीएफ खरीदेंगे टमाटर

सरकार के बयान के अनुसार, नेफेड और एनसीसीएफ टमाटर खरीदेंगे। मंत्रालय के अनुसार पिछले एक महीने में जिन स्थानों पर खुदरा कीमतें राष्ट्रीय औसत से अधिक रही हैं, वहां टमाटर घटी कीमतों पर वितरित किए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा कि जिन स्थानों पर टमाटर की खपत अधिक है, वितरण के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

200 रुपए बिक रहा है टमाटर

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश के चलते सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लाल टमाटर के भाव भी 200 रुपए किलो पहुंच गए है। ऐसे में लोगों की थाली का जायका भी बिगड़ा बिगड़ा है और साथ ही घर का बजट भी गड़बड़ा गया है। रिटेल शॉप पर टमाटर 150 से 160 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे ईडी कार्यालय, कहा ऐसे समन भेजे जा रहे जैसे देश छोड़ने वाला हूँ, 1000 करोड़ का घोटाला समझ से परे

Posted by - November 17, 2022 0
अवैध खनन मामले में ईडी आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है। सीएम ईडी ऑफिस पहुँच चुके है।…

रांची जिला बार एसोसिएशन में शंभू प्रसाद अग्रवाल लगातार आठवीं बार चुने गए अध्यक्ष

Posted by - October 6, 2021 0
रांची : रांची जिला बार एसोसिएशन के सत्र 2021-23 के लिए हुए चुनाव में शंभू प्रसाद अग्रवाल लगातार आठवीं बार…

कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव गिरफ्तार, 23 आपराधिक मामले हैं दर्ज, मुंबई से लाया गया रांची

Posted by - May 16, 2023 0
कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव को झारखंड और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई में दबोचे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *