INS Vela: नौसेना के बेड़े में शामिल हुई एक और घातक पनडुब्बी, जानिए इसकी खासियत

393 0

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) की ताकत में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को नौसेना के बेड़े में एक और घातक सबरीन की एंट्री हुई। 25 नवंबर को सेना में चौथी स्कॉर्पीन क्लास की सबमरीन को कमीशन कर दिया गया है।

INS वेला ( INS Vela ) के शामिल होने से नौसेना की वॉर पावर को बढ़ावा मिलेगा। प्रोजेक्ट 75 के तहत 6 पनडुब्बियों का निर्माण होना है, जिसमें से पहले ही 3 सबमरीन कमीशन की जा चुकी है और ये चौथी सबमरीन गुरुवार को कमीशन हुई।

देश की चौथी स्कॉर्पीन कटेगरी की पनडुब्बी INS वेला का दो साल से अधिक तक ट्रायल किए जाने के बाद नौसेना के बेड़े में शामिल कर दिया गया है।

नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने गुरुवार सुबह इसे कमीशन किया। बता दें कि भारत ने पहली बार मई 2019 में इसका परीक्षण किया था। पनडुब्बी का निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने फ्रांस के मेसर्स नेवल ग्रुप के सहयोग से किया है।

इस डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी को मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट 75 के तहत बनाया गया है।

ये है INS Vela की खासियत
– सबमरीन में एडवांस एकॉस्टिक साइलेंसिंग टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है
– रेडिएटिड नॉइस लेवल भी इसमें कम है।
– सबमरीन का स्वरूप हाइड्रो-डायनामिक है
– सटीक गाइडेड निशाना लगाने की ताकत रखने वाली ये सबमरीन दुश्मन को अपंग बना सकती है
– इस सबमरीन से एक ही समय में टॉरपीडो और ट्यूब के इस्तेमाल के जरिए एंटी शिप मिसाइल से अंडर वॉटर और सतह दोनों जगह निशाना लगाया जा सकता है
– स्कॉर्पीन कटेगरी की यह पनडुब्बी एंटी-सरफेस वॉर, एंटी-सबमरीन वॉर, खुफिया जानकारी जमा करने, माइन बिछाने, निगरानी जैसे कई मिशन को अंजाम दे सकती है।
– इसे अल्ट्रामॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बनाया गया है।
– आईएनएस वेला के टॉप साइलेंसिंग तकनीक, लो रेडिएटेड नॉइज लेवल, हाइड्रो-डायनामिक शेप, निर्देशित हथियारों का इस्तेमाल कर दुश्मन पर अटैक करना इसे आसान और खास बनाता है।

बता दें कि नौसेना ने अपने एक बयान में कहा है कि INS Vela समंदर के अंदर आक्रामक हमलों से तबाही मचाने में सक्षम है।

इस सीरीज की पहली पनडुब्बी INS कलवरी को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था। जबकि दिसंबर 2017 में इसे कमीशन किया गया था।

इसी तरह दूसरी पनडुब्बी INS खंडेरी को जनवरी 2017 में टेस्ट करने के बाद सितंबर 2019 में कमीशन किया गया। वहीं तीसरी पनडुब्बी INS करंज को जनवरी 2018 में लॉन्च करने के बाद मार्च 2021 यानी इसी वर्ष कमीशन किया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों का RT-PCR Test अनिवार्य, केंद्र का फैसला

Posted by - December 24, 2022 0
चीन में कोरोना के विस्फोट के बीच सरकार भारत में भी COVID-19 की स्थिति पर पूरी सावधानी बरत रही है।…

पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

Posted by - September 2, 2021 0
बड़कागाँव। नाबार्ड के सौजन्य से पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन विधायक अम्बा…

महाशिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर में बाबा भोले के बारात में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Posted by - March 1, 2022 0
महाशिवरात्रि पर ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित शिव बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए । मुख्यमंत्री…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *