चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों का RT-PCR Test अनिवार्य, केंद्र का फैसला

151 0

चीन में कोरोना के विस्फोट के बीच सरकार भारत में भी COVID-19 की स्थिति पर पूरी सावधानी बरत रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हांग कांग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे।”

भारत आने वाले COVID पॉजिटिव लोगों को किया जाएगा Quarantine

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं।” इसके साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म (Air Suvidha Form) भरना अनिवार्य होगा।

भारत में वर्तमान में Corona के 3,397 एक्टिव केस हैं, है जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 98.8 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 183 लोग ठीक हुए हैं। डेली पॉज़िटिविटी रेट 0.15 प्रतिशत था, जबकि वीकली पॉज़िटिविटी रेट 0.14 प्रतिशत था।

पिछले 24 घंटों में कुल 1,05,044 कोविड वैक्सीन की डोज दी गई। कोविड टीकाकरण के मोर्चे पर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.04 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बूस्टर डोज के रूप में भारत बायोटेक के इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत में बनाई जाने वाली यह वैक्सीन 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आपात बैठक कर अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के निर्देश दिए।

केंद्र सरकार ने 27 दिसंबर 2022 को सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है।

केंद्र की नई कोरोना एडवाइजरी के अनुसार एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे दो प्रतिशत लोगों के रैंडम कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने राज्यों को भी अलर्ट करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने और नए कोरोना मरीजों के सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजने को कहा है।

राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों और सूचना आयुक्तों के साथ शुक्रवार को एक वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश को सतर्क रहने और कोविड मैनेजमेंट के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना महामारी प्रबंधन के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कोविड-उपयुक्त व्यवहार के पालन के संबंध में जन जागरूकता अभियानों के महत्व पर बल दिया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद में वो कौन सी “माया” है कि एसएसपी को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति नहीं- बाबूलाल मरांडी

Posted by - July 6, 2023 0
रांची : 2009 बैच के आईपीएस अफसर संजीव कुमार को डीआईजी रैंक में प्रमोशन नहीं देने को लेकर बाबूलाल मरांडी…

ब्रिटेन में जारी राजनीतिक संकट के बीच पीएम बोरिस जॉनसन का इस्तीफा

Posted by - July 7, 2022 0
ब्रिटेन में जारी राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम पद…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *