जैक ने इंटर आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट किया जारी:कॉमर्स में लड़के तो आटर्स में लड़कियां रहीं आगे

97 0

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल इंटर आर्ट्स का रिजल्ट 95.97% तो कॉमर्स का रिजल्ट 88.60% रहा है। कॉमर्स की परीक्षा में 15900 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 13836 सफलता हासिल किया है। वहीं लड़कियों की बात करें तो 12482 लड़कियों ने परीक्षा दी। जिसमें 11311 लड़कियां पास हुई हैं। लड़कों का पासिंग परसेंटेज 87.01 है। जबकि लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.61 है।

आर्ट्स के रिजल्ट में 96.58% लड़कियां पास की है जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 95.12 है। परीक्षा में 94476 लड़के शामिल हुए। 89875 लड़के पास हुए। जबकि 131470 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई। 126981 लड़कियां पास हुई हैं।

इंटर आर्ट्स परीक्षा में शामिल होने के लिए 230788 बच्चों ने आवेदन किया था। इनमें से 225946 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। फर्स्ट क्लास आने वालों की संख्या 97051 है। वहीं सेकेंड क्लास आने वाले बच्चों की संख्या 113018 है।

थर्ड क्लास से पास करने वाले बच्चों की संख्या 6782 है। जबकि 5 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने केवल परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है। आटर्स में कुल 216856 बच्चे पास हुए हैं। आर्ट्स का पासिंग परसेंटेज 95.97 प्रतिशत रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हरली विद्युत सब स्टेशन के विवादित चारदीवारी का काम जोरों पर

Posted by - September 9, 2021 0
बड़कागांव (हजारीबाग)- अंचल अधिकारी प्रभात भूषण के निर्देश पर दंडाधिकारी सीआई अनोज कुमार के नेतृत्व में हरली विद्युत सब स्टेशन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *