Jharkhand Cabinet Decisions: मदरसा और संस्कृत शिक्षकों को हेमंत की सौगात, झारखंड कैबिनेट में 30 प्रस्तावों को मंजूरी

741 0

रांची । Jharkhand Cabinet Decisions झारखंड कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को 30 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रांची जिले के नगड़ी के मुडमा में कुष्ठ रोगियों के लिए 256 आवास का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. इस पर झारखंड सरकार 33.11 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

शिक्षकों के पेंशन प्रस्ताव को दी गई मंजूरी

इसी तरह कैबिनेट ने झारखंड में 180 अराजकीय मदरसा और 11 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों के पेंशन और नवीन अंशदायी पेंशन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. मदरसा और संस्कृत शिक्षकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। इस फैसले का उन्हें लाभ मिलेगा.

तीन जिलों में हेल्थ सेंटर का बनेगा भवन

झारखंड कैबिनेट ने यह भी तय किया है कि लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां और खूंटी जिले में 100 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ सेंटर का भवन निर्माण कराया जाएगा. इस भवन की लंबे समय से सख्त जरूरत थी. भवन निर्माण के बाद हेल्थ सेंटर में सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी.

जमशेदपुर में अंतरराज्यीय बस पड़ाव बनेगा

कैबिनेट की बैठक में तय हुआ कि जमशेदपुर में 70 करोड़ 40 लाख की लागत से अंतरराज्यीय बस पड़ाव का निर्माण कराया जाएगा. इस बस पड़ाव का संचालन पीपीपी मोड में होगा. मालूम हो कि झारखंड में जमशेदपुर एक ऐसा शहर है जहां से हर राज्य और जिले के लिए बसें खुलती हैं. लाखों यात्री रोजाना सफर करते हैं.

रांची पुरुलिया सड़क होगी फोरलेन

कैबिनेट की बैठक में चतरा जिले की बचरा नगर पंचायत के विघटन की स्वीकृति दी गई है. इसी तरह सरकार ने झारखंड औद्योगिक पार्क एवं लॉजिस्टिक नीति के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. एक अन्य अहम फैसले के तहत तय हुआ कि रांची पुरुलिया सड़क फोरलेन होगी. इस पर राज्य सरकार 181.73 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह सड़क काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. रांची को सीधे पश्चिम बंगाल से जोड़ती है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गोड्‌डा में HP पेट्रोल पंप पर लगी आग, पेट्रोल लेने गए दो लोगों की बाइक जलकर राख, बड़ा हादसा टला

Posted by - June 23, 2022 0
गोड्डा शहर के भागलपुर रोड स्थित बद्री फ्यूल नामक HP पेट्रोल पंप में गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे के…

माही रेस्टोरेंट के मालिक पर अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोलियां, स्थिति नाजुक भेजा गया सदर अस्पताल

Posted by - August 6, 2023 0
रविवार संध्या 7:00 बजे पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत के जिंदल रोड स्थित माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साव…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *