अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने वाले प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक के हकदार : एसपी

780 0

चतरा (झारखंड)। जिले में रुक-रुक कर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद टंडवा के गेरुआ नदी में आई बाढ़ में फंसे ट्रैक्टर चालक व एक मजदूर को स्थानीय दो युवकों ने अपनी जान जोखिम में डाल सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों द्वारा चलाए गए राहत बचाव कार्य के दौरान टंडवा निवासी कृष्णा गुप्ता व गणेश हलुवाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी जान की परवाह किए बगैर बगैर सुरक्षा पानी की तेज धार में उतरकर ट्रैक्टर चालक और मजदूर का जान बचाया।

 

दरअसल हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना क्षेत्र के गरी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक प्रदीप राम और मजदूर गौतम उरांव बोल्डर गिराकर टंडवा थाना क्षेत्र से वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान चतरा के टंडवा कोयलांचल की लाइफ लाइन कही जाने वाली गेरुआ नदी पर बना डायवर्सन में जा रहे बाढ़ की चपेट में वे और उनकी गाड़ी आ गई।

 

बाढ़ के पानी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते हैं उनका ट्रैक्टर पानी में समा गया। जिसके बाद चालक और मजदूर दोनों ट्रैक्टर के डाला में चले गया और लोगों से बचाने की गुहार लगाने को ले शोर मचाने लगे। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सभी अपने अपने स्तर से राहत बचाव कार्य चलाने में जुट गए।

 

हालांकि इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथु महतो और थाना प्रभारी विजय सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग में जुट गए। लेकिन लगातार हो रही बारिश के बाद नदी के बढ़ते जल स्तर व पानी के धार के सामने उनकी एक नहीं चली। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका के बाद टंडवा के दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ बहादुरी का परिचय देते हुए बिना कुछ सोचे समझे नदी के धार में उतर गए और घंटों मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे बाढ़ में फंसे चालक व मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 

जैसे ही बाढ़ में फंसे चालक और मजदूर को बाहर निकाला गया मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद थाना प्रभारी ने मामले की सूचना जिले के पुलिस कप्तान राकेश रंजन को दिया। सूचना मिलते ही एसपी ने एसपी राकेश रंजन ने बहादुर युवकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ-साथ उपयुक्त पाए जाने पर उनका नाम प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पदक के लिए अनुशंसा करके भेजने की घोषणा की है।

एसपी ने बताया कि जिस विकट परिस्थिति में दोनो युवकों ने साहस का परिचय देते हुए बाढ़ में फंसे चालक और मजदूर के प्राणों की रक्षा कर उनके परिवार को खुशियां लौट आई है। यह अपने आप में समाज के लिए प्रेरणा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था सप्तमी से बदली जायेगी, लगेंगे ड्रॉप गेट निमिन स्थानों में

Posted by - September 30, 2022 0
Ranchi awaz live राजधानी में आयोजित दुर्गा पूजा के दृश्य को मध्ये नज़र रखते हुए  2 अक्टूबर यानी सप्तमी से…

बेरमो- अंगवाली में राम चरित्र मानस यज्ञ से वातावरण हुआ भक्तिमय

Posted by - March 15, 2023 0
बेरमो।पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित धर्म संस्थान मैथान टुंगरी में 11 मार्च से शुरू हुए श्री श्री राम…

24 जुलाई को अखिल भारतीय पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन

Posted by - May 2, 2022 0
24 जुलाई 2022 को भारतीय मीडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में वाराणसी के सारनाथ में ऐतिहासिक अखिल भारतीय पत्रकार एवं सामाजिक…

हिंदू 80% तो हम भी 20 फीसदी हैं… परेशान करोगे, तो आपको भी होगी तकलीफ- झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का बयान

Posted by - April 28, 2022 0
देशभर में लाउडस्पीकर, अजान और हनुमान चालीसा को लेकर चल रहे विवाद के बीच झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन…

देवघर रोपवे हादसे से ठीक पहले का दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल, देखकर दंग रह जाएंगे आप”

Posted by - April 13, 2022 0
झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस भयानक हादसे में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *