रांची में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुई जुमे की नमाज, सात पॉइंट में पढ़ें- सात दिनों में क्या हुआ

232 0

झारखंड की राजधानी रांची में हुए हिंसा (Ranchi Violence) और उपद्रव का एक सप्ताह बीच चुका है. जुमे की नमाज को लेकर आज पूरी रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रांची के थाना क्षेत्रों में भी भी धारा 144 लागू है. मेन रोड के आस पास के इलाकों में 3500 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टेंड की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए कंट्रोल रूम से पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है.

 एक हफ्ते  में क्या-क्या हुआ इसे पढ़ें.

10 जुन को बीजेपी नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के विरोध में जुमे की नामज के बाद जुलूस निकाला गया. नारेबाजी हुई और जुलुस ने हिंसा का रूप ले लिया. इसेक बाद उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया. उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की

दो युवकों की हुई थी मौत

इस घटना लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए और दो युवकों की मौत हो गई. रांची में असामान्य होती स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई. इसके बाद 36 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.

वाट्सऐप ग्रुप के बारे में मिली जानकारी
11 जून को विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा रांची बंद का ऐलान किया गया. बंद काफी असरदार रहा. शहर की दुकानें पूरी तरह बंद रही. पूरे शहर में धारा 144 लगी हुई थी. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी. पुलिस को जानकारी मिली की साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया. इसके लिए एक वाट्सऐप ग्रुप का इस्तेमाल किया गया था

इंटरनेट सेवा हुई शुरू

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को राजभवन बुलाया औऱ घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस ने शहर के 12 थाना क्षेत्रों में से 6 थाना क्षेत्रों में धारा 144 हटा दी और संवेदनशील थाना क्षेत्रों में धारा 144 को बरकरार रखा. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गई.

हटाया गया पोस्टर

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रांची हिंसा के मास्टरमाइंड नवाब चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर जारी किए. पोस्टर को शहर के कई चौक-चौराहों पर लगाए जाने की तैयारी थी. पहला पोस्टर राजभवन के पास जाकिर हुसैन पार्क के पास लगाया गया. इसके तुरंत बाद ही जेएमएम की आपत्ति के बाद पोस्टर हटा दिया गया.

पोस्टर पर शुरू हुई सियासत

झारखंड गृह कारा सचिव ने एसएसपी से पत्र लिखकर पोस्टर चिपकाए जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा. वहीं इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई. जेएमएम ने पोस्टर चिपकाए जाने को गलत बताते हुए कहा कि सरकार के ऐसे कदम से यूपी और झारखंड के बीच का फर्क मिट जाएगा. वहीं बीजेपी ने इस घटना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

एक सप्ताह बाद शांतिपूर्ण तरीके से हुई नमाज

जुमे की नमाज को देखते हुए रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. इसके बाद से अभी तक स्थिति समान्य बनी हुई है. अब तक कही से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से अभी भी भारी संख्या में पुलिस बलों तैनात है.”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झारखंड राज्य कुराश चैम्पियनशिप में धनबाद बना चैम्पियन.धनबाद की पलक परमा बेस्ट फाईटर अवार्ड से सम्मानित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन

Posted by - November 22, 2021 0
धनबाद। गिरीडीह के सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल मे 20-21 नवंबर को दो दिवसीय झारखंड स्टेट कुराश चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन…

भूकंप की तबाही से जूझ रहे सीरिया पर इजरायल का हमला: दागीं ताबड़तोड़ मिसाइलें, 15 की मौत

Posted by - February 20, 2023 0
प्राकृतिक आपदा भूकंप से जूझ रहे सीरिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं हो रही हैं। अब सीरिया के दमस्कस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *