सीएम हेमंत सोरेन को झटका- CBI, ED जांच की मांग वाली याचिकाएं हाईकोर्ट ने बताया मेंटेनेबल, 10 को सुनवाई

231 0

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी लोगों और परिजनों के फर्जी कंपनियां चलाने और करोड़ों रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के अनुरोध वाली याचिका को शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई योग्य करार दिया है। कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ इस मामले में सुनवाई करेगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को होगी। हाईकोर्ट का यह फैसला सीएम हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका है।

जस्टिस डॉ रविरंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने झारखंड सरकार की उन दलीलों को खारिज कर दिया, जिनमें इस याचिका को निरस्त करने की मांग की गई थी। बता दें, मुख्यमंत्री और राज्य सरकार मामले को खारिज कराने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे। हाईकोर्ट ने अपनी व्यवस्था में कहा था कि पहले हाईकोर्ट विचार करेगा कि याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं।

सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दो जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं। एक सोरेन द्वारा खुद को 2021 में दिए गए पत्थर खनन पट्टे से संबंधित है, जिसे उन्होंने इस साल 4 फरवरी में आत्मसमर्पण कर दिया था। दूसरी जनहित याचिका इन आरोपों से संबंधित है कि सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर शेल कंपनियों में अपने सहयोगियों के माध्यम से बेहिसाब धन जमा किया है।

राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन (SLP) दायर कर झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है। शिवशंकर शर्मा नामक व्यक्ति की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सीएम हेमंत सोरेन के कई करीबियों ने कई शेल कंपनियों में बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जिसमें 88 डिसमिल जमीन पर आवंटित माइनिंग लीज की जांच CBI व ED से कराने की मांग को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसे अदालत ने अभी इसे स्वीकार नहीं किया है।

हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद शुक्रवार को जारी आदेश में इसे मेंटनेबल बताया है। अब याचिका की मेरिट पर विस्तृत सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय की गई है। 10 जून के दिन सुनवाई के लिए यह पहला केस होगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ऐसा गाँव जो आजादी के 76 साल बाद भी सड़क, पानी, बिजली .रोजगार, स्वास्थ सेवा से दूर, नहीं आना चाहते सांसद विधायक

Posted by - July 24, 2023 0
बड़कागांव(आवाज)।हजारीबाग जिले के आंगो पंचायत के ग्राम सिमरा जरा में आजादी के 76 साल गुजर जाने के बाद भी मौलिक…

हजारीबाग-शराब लदी मारुती कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल का पैर कटकर अलग हुआ, कार छोड़ चालक फरार

Posted by - October 30, 2021 0
हजारीबाग में शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल और कार की टक्कर में एक व्यक्ति का दाहिना पैर कट कर अलग हो…

पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर, घरवालों ने कहा दुआ करें

Posted by - June 10, 2022 0
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके परिवार से शुक्रवार को बताया कि…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *