वीडियो- कोयलांचल में आतंक मचाने वाले अमन साहू गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

335 0

टंडवा(आवाज) :कोयलांचल में आतंक ओर गुंडागर्दी कर अपनी झोली भरने के फिराक में लगे अमन साहू गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है ।

शनिवार को स्थानीय थाना टंडवा में प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया गया कि आरकेटीसी कंपनी के वर्कशॉप में गोलीबारी की घटना में आरकेटीसी में कार्यरत तीन कर्मी अमित कुमार ठाकुर ,नीरज सरोगी, सोल्कर राज गोलीबारी की घटना में जख्मी हो गए थे।

घटना को अमन साहू गिरोह के द्वारा रंगदारी भयादोहन दोहन के लिए कृत की गई थी। इस संबंध में टंडवा थाना कांड संख्या 132/2021 दर्ज की गई थी ।उक्त घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चतरा द्वारा इस घटना को त्वरित उद्भेदन कर अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व एवं निर्देश मैं युवा पदाधिकारी का एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया।

पुलिस अधीक्षक चतरा द्वारा घटना के बाद से लगातार कांड के उद्भेदन एवं अन्य करवाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एसआईटी टीम द्वारा लगातार छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में सागर साहू पिता शंभू साहू ग्राम नगड़ी थाना दाड़ीकला ओपी बड़कागांव जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया।

सागर साव ने 29 अगस्त 2021 को ग्राम होनहे स्थित आरकेटीसी के वर्कशॉप में गोलीबारी करने की घटना को स्वीकार किया। तथा इस घटना में अपने अन्य साथी अभियुक्तों को संलिप्तता के बात बताइ है। कांड में अन्य संलिप्त अभियुक्तों में से बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या पिता रामकुमार साव, कंडावेर थाना केरेडारी जिला हजारीबाग, कार्तिक महतो पिता भगन महतो नई पारम थाना टंडवा जिला चतरा के भी गिरफ्तारी की गई ।

कांड में गिरफ्तार कार्तिक महतो आरकेटीसी में हाईवा चलाता था घटना के समय वर्कशॉप में ही रह कर अभियुक्तों को सभी सूचना दे रहा था। अन्य गिरफ्तार अभियुक्त ने भी घटना में शामिल होने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है।कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों में से सागर साव एवं बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या ने पूर्व में घटित घटना टंडवा थाना कांड संख्या 85/21 बसरिया मोड़, व 96/21 बिंगलात पेट्रोल पंप ,के गोलीकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है ।

कांड में शेष बचे अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक् तो से घटना में प्रयोग किये गए दो मोबाइल बरामद किया है।

वहीं छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों में पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार,अमर कुमार महतो, विनोद कुमार, भोला नाथ दास ,अनिल कुमार ,गुलाम सरवर ,मनोज पाल, रूपेश कुमार, एवं विकास कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अनुसूचित जनजाति की मांग को लेकर तीन राज्यों में सड़क पर उतरे कुछ समुदाय के लोग, कई ट्रेनें हुई रद्द

Posted by - September 21, 2022 0
Ranchi awaz live पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कल कुरमी समाज के लोगों ने एसटी(ST) का दर्जा देने की…

एनटीपीसी केरेडारी ने किया आधुनिक कृषि प्रशिक्षण एवं बीज वितरण कार्यक्रम

Posted by - September 2, 2021 0
केरेडारी। केरेडारी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम बेंगवारी में एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा आधुनिक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन…

प्रेमी प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर लगाई गुहार

Posted by - July 16, 2023 0
बरकट्ठा:- थाना क्षेत्र के ग्राम बरवां, पोस्ट सलैया निवासी रामु कुमार, पिता महावीर प्रसाद ने अपनी प्रेमिका अंजली कुमारी, पिता…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *