बस के टक्कर में टर्बो चालक की मौत, खलासी व बस चालक घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

113 0

बड़कागांव।बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास एनटीपीसी के त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के कृष्णा बस जे एच 2 वाई 8283 ने एक टर्बो( जे एच 01एल 4239 )को जोरदार टक्कर मारा. इस कारण चालक मोहम्मद परवेज की मौत हो गई वहीं खलासी अर्जुन कुमार पायल है।

 

वही बस के चालक राजू ठाकुर भी घायल होने की सूचना है. इसे भी इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. टर्बो व बस की टक्कर के कारण दोनों वाहन के अगला हिस्सा का परखच्चा उड़ गया।

यह घटना रविवार की शाम 5:55 की है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की अपने पुलिस दल के साथ पहुंच चुके थे. घटनास्थल पर उप प्रमुख वचन देव कुमार मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, मुखिया अनिकेत नायक , मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव पहुंचे हुए थे।

ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक सांसद ,डीसी,एसपी,नहीं आएंगे तब तक वार्ता नहीं होगी.घटना के बाद कुछ देर तक सड़क जाम हो गई. जिस कारण त्रिवेणी सैनिक का कोयला ढुलाई भी प्रभावित रहा.ट्रबो की पहचान बड़कागांव प्रखंड के उप प्रमुख वचन देव कुमार महतो के रूप में की गई है.

टर्बो का चालक मृतक मोहम्मद परवेज अंसारी बड़कागांव के मिर्जापुर निवासी मोहम्मद कैमा अंसारी का पुत्र है. वह अपने पीछे पत्नी मां एवं बच्चे को छोड़कर गये . घर का इकलौता कमाओ लड़का था.सभी चिंतित है कि आप इनके परिवार का भरण पोषण कौन करेगा ?

इधर उपप्रमुख वचन देव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे थे.बस चालक राजू ठाकुर केरेडारी प्रखंड के गर्रीकला का रहने वाला है.

त्रिवेणी सैनिक की बस स्पीड में आ रही थी, जोरदार टक्कर मारा

घायल चालक अर्जुन कुमार ने बताया कि हम लोग टर्बो को बनाकर हजारीबाग से बड़कागांव जा रहे थे.इसी दौरान 13 माइल के पास वर्करों को ले जाने वाले त्रिवेणी सैनिक का बस स्पीड में आ रहा था.इस कारण बस ने जोरदार से धक्का मारा. जिससे हमारा चालक मोहम्मद परवेज बस और ट्रबो के बीच में फस गया था. जिसे ग्रामीणों ने खींच कर निकाला.

कंपनी के वाहनों से हो रही घटनाएं

ग्रामीणों का कहना है कि कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान कंपनियों के वाहनों के द्वारा आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. जिससे बड़कागांव हजारीबाग आना-जाना करने वाले यात्री हमेशा भयभीत रहते हैं।

ग्रामीणों ने का कहना है कि जब एनटीपीसी का कन्वेयर बेल्ट कोयले की धुलाई की जाती है तो भारी वाहनों से कोयले की धुलाई क्यों की जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि कोयले की ढुलाई के दौरान कोयले का डस्ट उड़ता रहता है जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है वही पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं.

प्रमुख और थाना प्रभारी से होती रही वार्ता

घटनास्थल पर सड़क जाम लगी हुई थी. थाना प्रभारी विनोद तिर्की द्वारा सड़क को क्लियर की जा रही थी. वही उप प्रमुख वचन देव कुमारा का कहना था कि जब तक मामले को क्लियर नहीं होता है तब तक दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नहीं निकाला जाए.

जनप्रतिनिधियों ने कहा पब्लिक रोड से ट्रांसपोर्टिंग ना करें

उप प्रमुख वचन देव कुमार मुखिया संघ के प्रखंड धरमजीत कुमार मेहता, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुशवाहा, शिल्पा कला पंचायत के मुखिया अनिकेत नायक का कहना है कि पब्लिक रोड में ट्रांसपोर्टिंग किए जाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है इसलिए त्रिवेणी सैनिक अपने रोड से पहले ट्रांसपोर्टिंग करें.

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

12 जुलाई को झारखंड जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, देवघर एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

Posted by - July 5, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय बाद झारखंड जा रहे हैं। 12 जुलाई को पीएम झारखंड के देवघर समेत पूरे संताल…

पूर्व CM रघुवर दास ने हेमंत सरकार को कहा कोयला चोर, बालू चोर और पत्थर चोर

Posted by - January 28, 2022 0
झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर हेमंत सरकार को कोयला…

बाबूलाल मरांडी दल बदल मामला में हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर फैसला लेने का आदेश दिया

Posted by - May 5, 2023 0
भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दल- बदल का मामला सुनवाई पूरी होने के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *