UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन, 2004 से संभाल रहे थे देश, 40 दिनों के राष्ट्रीय शोक

223 0

“संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan) का शुक्रवार को निधन हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय के हवाले से इसकी जानकारी दी. WAM ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति के मामलों के मंत्रालय ने संयुक्त अरब अमीरात, अरब, इस्लामी राष्ट्र और दुनिया के लोगों को संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

शेख खलीफा ने 3 नवंबर 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में सत्ता संभाल रहे थे.खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख खलीफा बिन जायद 73 साल के थे. राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय ने शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर 40 दिनों के शोक का ऐलान किया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि देश में झंडों को आधा झुका हुआ फहराया जाएगा. शुक्रवार से मंत्रालय, विभाग, संघीय और स्थानीय संस्थानों में काम बंद कर दिया जाएगा. शेख खलीफा बिन जायद को उनके दिवंगत पिता शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयानी के उत्तराधिकारी के तौर पर देश का राष्ट्रपति बनाया गया था. शेख जायद बिन सुल्तान 1971 के देश के पहले राष्ट्रपति के तौर पर पद संभाल रहे थे. उनका निधन 2 नवंबर 2004 को हो गया था

पीएम मोदी ने निधन पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, वह एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके नेतृत्व के तहत भारत-UAE संबंध समृद्ध हुए. UAE के लोगों के प्रति भारत के लोगों की संवेदनाएं है.

UAE में शेख जायद के कार्यकाल में हुआ जबरदस्त विकास

शेख खलीफा बिन जायद का जन्म 1948 में हुआ था और वह UAE के दूसरे राष्ट्रपति थे. साथ ही वह आबू धाबी के 16वें शासक थे. वह अपने पिता के सबसे बड़े बेटे थे. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति बनने के बाद से शेख खलीफा ने संघीय सरकार और अबू धाबी की सरकार दोनों में बड़े बदलाव किए. उनके कार्यकाल के समय UAE में जबरदस्त विकास हुआ और लोग यहां पर बाहर से आकर भी बसने लगे. राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद, शेख खलीफा ने UAE के नागरिकों और निवासियों की समृद्धि को केंद्र में रखते हुए संतुलित और सतत विकास हासिल करने के लिए सरकार की पहली रणनीतिक योजना शुरू की.

देश में आवास, शिक्षा और सामाजिक सेवाओं से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर किया काम

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के रूप में उनका मुख्य उद्देश्य उनके पिता शेख जायद द्वारा निर्धारित मार्ग पर चलना जारी रखना था. अपने पिता की विरासत को लेकर उनका कहना था कि वह भविष्य में देश का मार्गदर्शन करेगी. एक ऐसे भविष्य का निर्माण होगा, जहां सुरक्षा और स्थिरता का शासन होगा. शेख खलीफा ने तेल और गैस क्षेत्र और डाउनस्ट्रीम इंडस्ट्री के विकास को आगे बढ़ाया, जिसने देश के आर्थिक विविधीकरण में सफलतापूर्वक योगदान दिया है. आवास, शिक्षा और सामाजिक सेवाओं से संबंधित प्रोजेक्ट्स पर खूब काम किया. शेख जायद की पहचान UAE और मध्य-पूर्व में एक बेहतरीन नेता के तौर पर होती

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत का परचम लहराने वाले झारखंड के खिलाड़ियों ने पुरस्कार को लेने से किया इनकार, क्या थी वजह

Posted by - September 23, 2022 0
Ranchi awaz live कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का नाम रोशन करने वाले झारखंड लॉन बॉल के खिलाड़ियों ने सम्मान राशि…

दुनिया भर में आलोचना के बाद तालिबान बोला, सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेंगे

Posted by - September 9, 2021 0
विदेश : तालिबान ने गत मंगलवार को अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन कर लिया था। इस 33 सदस्यीय कैबिनेट…

गिरिडीह में मां बेटी एक साथ जमींदोज, घर में घुस रहे पानी को रोकने के लिए लेने गई थी मिट्टी

Posted by - October 2, 2021 0
गिरिडीह : गिरिडीह के गावां में घर में घुस रहे बारिश का पानी को रोकने के लिए मिटटी लाने गयी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *