यमन के हूती विद्रोहियों ने UAE पर किया ड्रोन हमला, 3 तेल टैंकरों में भीषण विस्फोट, दो भारतीयों समेत तीन लोगों की मौत

403 0

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर यमन के हूती विद्रोहियों ने बड़ा हमला कर दिया है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने अबू धाबी पुलिस के हवाले से दी है. वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हूती विद्रोहियों के इस हमले में दो भारतीय नागरिकों समेत तीन लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है. इसके अलावा, छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं.

स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ. इसके बाद अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) के नए निर्माण स्थल पर आग लगने की सूचना मिली. लेकिन इससे एयरपोर्ट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. आग (Fire) मामूली थी. ईरान समर्थित इन विद्रोहियों ने खुद हमले की बात स्वीकार की है.

हूतियों ने हमले की जिम्मेदारी ली

पुलिस को राजधानी अबू धाबी में दो जगह आग लगने की सूचना मिली थी. इनमें से एक आग मुसाफ्फा में लगी, जबकि दूसरी एयरपोर्ट पर. पुलिस को आशंका है कि ऐसा ड्रोन हमले (Drone Attack) के कारण हुआ है. घटना सोमवार सुबह की है. हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी (Yahya Saree) से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार, हूतियों ने ‘आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान’ चलाने की योजना बनाई है. हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है.

घटनाओं की जांच शुरू की गई

स्थानीय मीडिया वेबसाइट के अनुसार, दोनों ही जगहों पर आग को नियंत्रित कर लिया गया है (Fir Incidents in Adu Dhabi). इससे वायु यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ. ना ही किसी तरह का बड़ा नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए बडे़ स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले हूतियों ने इसी तरह के हमले कई बार सऊदी अरब पर किए हैं. लेकिन अब वो यूएई को निशाना बना रहा है. सऊदी अरब में तेल से जुड़े सुविधा केंद्रों और कई शहरों पर हूतियों ने मिसाइल दागी हैं. वो यमन युद्ध में सऊदी अरब के शामिल होने से नाराज है.

यूएई को क्यों निशाना बना रहा हूती?

यमन के बडे़ हिस्से पर हूती विद्रोहियों ने कब्जा किया हुआ है. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार की बहाली के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन हूतियों के खिलाफ लड़ रहा है. यमन के गृहयुद्ध (Yemen Civil War) में लड़ाई के लिए यूएई, सऊदी गठबंधन में 2015 में शामिल हो गया था. जिसके चलते हूती अब यूएई को निशाना बना रहा है. उसने 2 जनवरी को यूएई के रवाबी नाम के मालवाहक जहाज को भी अपने कब्जे में ले लिया था. जिसपर सवार 11 लोगों को बंधक बना लिया गया (Why Houthis Attack on UAE). इनमें से 7 भारतीय हैं. संयुक्त राष्ट्र और भारत ने हूतियों से आग्रह किया है कि इन सभी लोगों को रिहा कर दिया जाए. सऊदी का कहना है कि जहाज अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में था. जबकि हूती संगठन का कहना है कि यह उसके क्षेत्र में था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राज्य में 11वीं कक्षा से ही आरक्षित श्रेणी के छात्रों को जेईई, नीट व क्लैट की निःशुल्क कोचिंग कराएगा कल्याण विभाग

Posted by - October 11, 2022 0
Ranchi awaz live मुख्यमंत्री युवा उत्कर्ष योजना का प्रस्ताव तैयार रांची – 11वीं कक्षा से ही कल्याण विभाग जेईई नीट…

नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे लाइन उड़ाया, इंजन बेपटरी, धनबाद से रेलवे की विशेष राहत टीम पंहुची

Posted by - November 20, 2021 0
धनबाद। नक्सली प्रशांत बोस और शीला मरांडी की रिहाई पर नक्सलियों ने आज भारत बंद से ठीक पहले अपनी उपस्थिति…

सामाजिक कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित करना एक अनूठी पहल : बन्ना गुप्ता

Posted by - September 13, 2022 0
झारखंड सोशल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 में सम्मानित हुए ब्रजेश शर्मा RANCHI-  झारखंड सोशल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 होटल रेडिसन ब्लू मेन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *